Burning Plane Video: अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Denver International Airport) पर गुरुवार (13 मार्च) की शाम को अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines Fire) की फ्लाइट 1006 के एक इंजन में आग लग गई। विमान रेलवे पर खड़ा था। 6 क्रू मेंबर समेत 178 यात्री भी सवार हो गए थे। विमान को डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था। हालांकि विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। इसके बाद सभी को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान के जलकर खाक होने का वीडियो भी सामने आया है।
एयरपोर्ट अधिकारियों और अमेरिकन एयरलाइंस के बयान के अनुसार, विमान के उतरने के बाद टरमैक पर घना काला धुआं उठने लगा। घटना के समय फ्लाइट में 172 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे। सभी को तुरंत फ्लाइट से सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया और टर्मिनल पर ले जाया गया।
अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा, गुरुवार (13 मार्च) की शाम को अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 के एक इंजन में आग लग गई। विमान को डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था, लेकिन इंजन में समस्या के कारण इसे डेनवर की ओर मोड़ दिया गया। विमान की सुरक्षित रूप से लैंडिंग हो गई, लेकिन गेट C-38 पर खड़े होने के बाद इंजन से धुआं उठने लगा, जिससे यात्रियों को तुरंत निकाला गया। हम अपने चालक दल के सदस्यों, डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टीम और रेस्क्यू टीम को सही समय पर एक्शन लेने के लिए धन्यवाद देते हैं, जिसने इस घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
Donald Trump: अमेरिकी अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया जोर का झटका, इस मामले में सुनाया बड़ा फैसला
विमान की तकनीकी समस्या
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस के विमान 1006 को कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था, लेकिन इंजन में आई तकनीकी समस्या के कारण इसे डेनवर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा। सीबीएस न्यूज की ओर से जारी की गई तस्वीरों में कुछ यात्रियों को विमान के पंख पर खड़ा देखा गया, जबकि फ्लाइट के चारों ओर धुआं फैला हुआ था। हालांकि, किसी भी पैसेंजर या क्रू मेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक