कवर्धा। एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की है. फिलहाल पीड़ित गंभीर रूप से जल गया है और उसकी हालत नाजुक है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चूलाल और उसकी पत्नी सुनीता नगर पंचायत पिछले 9 महीने से स्वीपर के पद पर काम कर रहे थे. दोनों का वेतन 7-7 हजार रुपए था. पीड़ित की पत्नी सुनीता का कहना है कि दोनों को कुल 9 हजार रुपए हर महीने मिलते थे और वे 5 हजार रुपए नगर पंचायत अध्यक्ष को जमा कर देते थे. उसका कहना है कि जब उन्होंने अपने पैसे मांगे, तो दोनों को 1 नवंबर को नौकरी से निकाल दिया गया.
पति-पत्नी दोनों की नौकरी छूट जाने और पैसे नहीं मिलने से बच्चूलाल काफी परेशान चल रहा था. पीड़ित को 3 बेटियां और एक बेटा है.
सुनीता का कहना है कि इसी की शिकायत लेकर वे आज दोपहर में कवर्धा स्थित सीएम हाउस पहुंचे थे, जहां बच्चूलाल ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. फिलहाल उसकी हालत बेहद गंभीर है. उसे कवर्धा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया है.