बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में पापड़ी गांव के पास बुधवार सुबह मेज नदी में लोगों से भरी बस गिर गई. बस में कुल 30 लोग सवार थे. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई है. ये लोग शादी में शामिल होने कोटा से सवाईमाधोपुर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज होने से बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. मरने वालों में 10 पुरुष, 11 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं साथ ही पांच घायलों को कोटा रेफर किया गया है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई.  घटनास्थल पर अपने साथियों के साथ गुहाटा के सरपंच सुनील मीणा मदद के लिए मौके पर पहुंचे. सुनील अपने साथी राजकुमार और 4 सिपाहियों के साथ लोगों को बचाने का लिए नदी में कूद गए. बस के शीशे फोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. जब तक वे लोग उन्हें बचा पाते तब अधिकतर यात्रियों की मौत हो चुकी थी सिर्फ 6 लोगों की सांसें चल रही थी. वे लोग कंधे पर लादकर मृतकों को नदी के बीच बने टीले तक लेकर गए. तब वहां कोई मेडिकल टीम या मददगार नहीं था, जो सवारियों के पेट से पानी निकालकर उन्हें बचा सके. कुछ देर बाद प्रशासनिक अमला पहुंचा और बचाव के लिए सिविल डिफेंस की टीम ने अपना काम शुरू किया. सभी मृतक वधू के ननिहाल पक्ष के थे. ये शादी के लिए भात (एक स्थानीय वैवाहिक रस्म) लेकर जा रहे थे. एक ही परिवार के 24 लोगों की मौत के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है.

हादसे के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबूलाल वर्मा भी मौके पर पहुंचे. गुस्साए लोगों उनके साथ मारपीट की,चेहरे पर मिट्टी फेंकी और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.  लोगों का आरोप है कि जब वर्मा 2003-2008 तक परिवहन मंत्री थे. तब ये हाइवे बनाया गया था. लेकिन हाइवे पर बनी पुलिया को चौड़ा नहीं कराया गया. ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे निर्माण के दौरान इस पुलिया को भी चौड़ा करने का प्रस्ताव आया था. लेकिन मंत्री ने इसे स्वीकार नहीं किया था. इसीलिए आज ये हादसा हुआ है.

इस हादसे से सभी की आखें नम हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं हाड़ौती के तमाम जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने भी इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, परिजनों को ईश्वर से हिम्मत देने की कामना की है.