रामकुमार यादव, अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र में आज एक बड़ी घटना हो गई है. पंजाब से बलौदाबाजार लौट रही प्रवासी श्रमिकों की एक बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे नदी में जा गिरी. इस हादसे में 11 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर कुंवरपुर मोड़ के समीप यह घटना हुई. बस में सवार 32 में से 11 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. बस नंबर सीजी 06 एच0768 बस चालक दिलीप गोई के द्वारा बताया कि पंजाब के जीरकपुर से लगभग 32 प्रवासी श्रमिकों को बलौदाबाजार लेकर जा रहे थे. इस दौरान कुंवरपुर मोड़ के समीप अचानक बस से किसी पार्ट्स के टूटने की आवाज आई. जिससे बस की स्टेरिंग जाम होने पर बस अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट नीचे चुलहट नदी में जा गिरी.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवासी श्रमिक पंजाब के अंबाला से लौट रहे थे. श्रमिक बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़, धौराभांठा व बेलमुड़ी के निवासी है. दुर्घटना में शांति खुंटे उम्र 28,  रामनाथ अजय 56 वर्ष, प्रभा बघेल 20 वर्ष, रथ साय 50 वर्ष, नारी शंकर 25 वर्ष, संतोषी कुर्रे, ननकीराम 48 वर्ष, प्रदीप 40 वर्ष, सुखमेट 40 वर्ष, दीपक 21 वर्ष पूरनमति 40 वर्ष  को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया था, जहां डाक्टरों ने सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.