कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बस ड्राइवर की लापरवाही से 35 से ज्यादा लोगों की जान आफत में फंस गई. जहां यात्रियों से भरी बस रेलवे फाटक के बीच फंस गई. इसी बीच ट्रेन सामने से आ रही थी. जिसे देख यात्रियों के होश उड़ गए. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

घटना सिहोरा इलाके स्थित खितौला रेलवे फाटक की है. जहां एक यात्री बस बीच पटरी पर खराब हो गई. एक ओर का बैरियर गिर चुका था और दूसरी ओर भारी जाम लग गया था. बस न तो आगे जाने की स्थिति में थी और न ही पीछे. इस बीच लोगों ने देखा कि सामने से ट्रेन चली आ रही है. फिर क्या बस में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 35 यात्रियों की जान सांसत में आ गई.

इसे भी पढ़ें ः दुल्हन लेकर जा रहे दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, जानिए पूरा मामला…

दरअसल सिहोरा से जायसवाल बस सर्विस की बस सवारी लेकर खितौला रोड से निकल रही थी. खितौला समपार फाटक पर ट्रेन के आगमन के चलते माइक से गेट बंद होने का अनाउंसमेंट हो रहा था. बावजूद इसके ड्राइवर ने बस निकालने की कोशिश की. ठीक इसी वक्त कटनी की ओर से ट्रेन आने का समय हो गया था. इंटरलॉक सिस्टम होने के चलते ट्रेन करीब 300 मीटर पहले ही रुक गई.

इसे भी पढ़ें ः नशे में धुत नगर सैनिक ने युवती से की छेड़खानी, बस स्टैंड पर मां ने की जमकर पिटाई

बता दें कि ट्रेन कटनी से जबलपुर की ओर आ रही थी. यहां इंटरलॉक गेट है, जो सिहोरा से कनेक्ट है. गेट की सुरक्षा सेफ्टी इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब तक दोनों ओर के गेट बंद नहीं होते, ग्रीन सिग्नल नहीं मिलेगा. एक ही गेट बंद होने से रेड सिग्नल जलता रहा और ड्राइवर को ट्रेन रोकनी पड़ी. जिससे बड़ा हादसा होने टल गया.

इसे भी पढ़ें ः MP हाईकोर्ट में 6 नए जजों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ