सुरेश पटले, कोंडागांव। आज कोंडागांव से 20 किलोमीटर दूर NH- 30 पर एक सड़क हादसा हो गया. दरअसल जुगनी नदी पुल के पास एक यात्री बस पलट गई, जिससे बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए हैं. बस ओडिशा से रायपुर जा रही थी. घायलों में 5 लोगों की हालत बेहद गंभीर है.
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी और इसी दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. इसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और जुगनी नदी पुल के पास 3 बार बस ने पलटी खाया और इसके बाद बस सीधी खड़ी हो गई. बस में करीब 39 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को चोटें आई हैं. घायलों को कोंडागांव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई यात्री, जिन्हें मामूली चोट आई थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
हालांकि राहत की बात ये है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.