नोएडा. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के स्टेशनों को जोड़ने के लिए 35 मिनी बसें चलाने की तैयारी तेज कर दी है. ये एसी बसें होंगी. इसी सप्ताह बसें चलाने को लेकर आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी कर दी जाएगी. कंपनी का चयन होने के बाद बसें चलने में तीन महीने लगेंगे.

 एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि 25 बसें पीपीपी मॉडल पर चलवाई जाएंगी, जबकि 10 बसें एनएमआरसी खुद खरीदकर चलाएगा. इन्हें नोएडा-ग्रेटर नोएडा के मेट्रो स्टेशनों को जोड़ते हुए चलाया जाएगा. फीडर सेवा के तौर पर इन्हें चलाया जाना है. इससे पहले एनएमआरसी ने, जो टेंडर जारी किया था, उसमें किसी कंपनी का चयन नहीं हो सका था. ऐसे में मई में उस टेंडर को निरस्त कर दिया गया था. तब कंपनी ने अधिक स्टैंड और अधिक हिस्से में विज्ञापन लगाने का अधिकार मांगा था, जिसको एनएमआरसी ने खारिज कर दिया था.

एनएमआरसी की प्रबंधक निदेशक रितु माहेश्वरी ने मीडिया को बताया कि छोटी बसों में 24 सीट और एसी होना जरूरी है. टेंडर प्रक्रिया में आने वाली कंपनियों को बस संचालन का अनुभव भी दिखाना होगा. बसों को 12 रूट पर चलाया जाएगा. यह रूट तैयार कर लिए गए हैं.