रायपुर। जीएसटी में व्याप्त विसंगतियाँ की वजह से व्यापारी और कर सलाहकार परेशानियों का सामना कर रहे है. इसी मुद्दे पर शुक्रवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर एंड प्रोफेशनल के साथ-साथ सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन और इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी भवन में विरोध दर्ज कराया.
एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर एंड प्रोफेशनल के कार्यक्रम संयोजक प्रवीण शर्मा ने तथा सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव मनीष बजाज ने कमिश्नर की अनुपस्थिति में जॉइंट कमिश्नर एसके बंसल को ज्ञापन सौंपा. छत्तीसगढ़ चेप्टर के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी में आगतकर की कई विसंगतियाँ जब तक जीएसटीआर 2 को लागू नहीं किया जाएगा, तब तक दूर नहीं हो सकती.
उन्होंने कहा कि रिवाइज रिटर्न की सुविधा, जब तक वार्षिक रिटर्न फ़ाइल न हो तब तक आगत कर अंतर की नोटिस न दी जाए, लगातार नोटिफिकेशन देकर अधिनियम के प्रावधानों में परिवर्तन न किया जाए, पोर्टल की तकनीकी खामियां दूर की जाए तथा वार्षिक विवरणी की देय तिथि बढ़ाई जाए. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सेल्स टैक्स बार के महासचिव महेश शर्मा तथा सेल्स टैक्स बार के सदस्य संजय कंदोई, राजेश अग्रवाल, ललित बांठिया, भाविक शाह, महेंद्र पंसारी, विमल श्रीवास, दीपक कामटकर, संजय वालगूँजे, मनोज वर्मा, केके यादव सहित लगभग 100 कर सलाहकार उपस्थित थे.
इंकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय बिलथरे ने बताया कि जीएसटी में आये दिन जिस प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं. व्यापारी और कर सलाहकार दोनों को ही लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंकम टैक्स बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी भवन में इस संबंध में विरोध दर्ज कराया है. इसको लेकर जॉइंट कमिश्नर एसके बंसल को ज्ञापन सौंपा गया है.