रायपुर. एलआईसी 22 फरवरी से नई पॉलिसी लांच करने जा रही है. इसका नाम “LIC बीमा ज्योति 860’’ रखा गया है. यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान एंडॉमेंट योजना है, जो कि आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है और आपको मन की शांति की गारंटी देती है. LIC बीमा ज्योति प्लान 860 में परिपक्वता से पहले किसी भी समय मृत्य पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.
एलआईसी से जुड़े जानकार बताते है कि LIC बीमा ज्योति योजना 860, गारंटीड बोनस, सीमित प्रीमियम भुगतान एंडॉमेंट योजना है. इस प्लान में आपको कितना बोनस मिलेगा इसका निर्धारण LIC of India ने पहले से ही कर दिया है. LIC बीमा ज्योति पालिसी 860 में आपको 50 रूपये प्रति 1000 बीमा राशी पर गारेंटीड बोनस दिया जायेगा.
LIC अपने ग्राहकों को 90% से ज्यादा योजनाओं में हर साल बोनस घोषित करती है जो कि LIC के लाभ पर भी निर्भर करती है.
कुछ ही खास प्लान ऐसे होते है, जिनका बोनस पहले से निर्धारित होता है और मार्केट के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता है.
LIC बीमा ज्योति पालिसी 860 में आपके द्वारा ली गयी पालिसी अवधी से 5 साल प्रीमियम कम जमा करना पड़ता है और पालिसी के अन्य लाभ सुचारू रूप से पालिसी के अंत तक चलते रहते हैं.
जाने इस पॉलिसी की कुछ खास बातें (पॉलिसी लेने के पहले ये वीडियो जरूर देखे)
- उच्च बोनस आकर्षित करने वाली योजना
- पालिसी अवधी की तुलना में 5 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान
- बाल शिक्षा और विवाह की योजना के लिए आदर्श योजना
- आकस्मिक और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम माफ़ राइडर और टर्म राइडर का लाभ उठाने के विकल्प उपलब्ध
- 5, 10 और 15 वर्षों की किस्तों में परिपक्वता और मृत्यु लाभ के लिए विकल्प उपलब्ध