Social Media Viral Post: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रेंड चल रहा है। लोग अपने सालों पुराने बिल यहां शेयर कर रहे हैं। आज के समय में तुलना करने पर पता चलता है कि महंगाई कितनी बढ़ गई है। पुराने समय और आज की कीमतों में अंतर साफ नजर आता है। इन पोस्ट पर यूजर्स अपने पुराने अनुभव शेयर कर रहे हैं।
1971 का बिल वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों 1971 का एक बिल वायरल है। यह एक रेस्तरां बिल है। रेस्टोरेंट का नाम मोती महल है। बिल पर 28 जून 1971 तारीख लिखी है। यानी करीब 50 साल पुराना बिल। इस बिल के हिसाब से ग्राहक ने 2 मसाला डोसा लिया है.
2 कप कॉफी भी खरीदी। 2 डोसा और कॉफी की कीमत 2 रुपये के रूप में लिखी गई है। यानी एक डोसा और एक कॉफी की कीमत सिर्फ एक एक रुपए है। 2 रुपए के ऊपर 16 पैसे का टैक्स भी लिया गया है। इस तरह कुल बिल 2 रुपए 16 पैसे हो गया है।
मासिक खर्च मात्र 30 रुपये
इस पुराने बिल को ट्विटर पर @indianhistory00 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘हां, याद है। उस समय हमने डिग्री कॉलेज में प्रवेश लिया था।
मेरे हॉस्टल के कमरे का किराया 3 रुपये प्रति माह था और मासिक खर्च केवल 30-40 रुपये था। सिनेमा टिकट भी बहुत सस्ते थे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि उस वक्त हमारी जेब में मुश्किल से 2 रुपये भी हुआ करते थे.
मसाला डोसा 35 पैसे में
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे अच्छे से याद है कि 1978 में एक बड़े साइज का मसाला डोसा 35 पैसे में मिलता था। रेस्टोरेंट वाले एक रुपए में तीन मसाला डोसा देते थे। शाहजी की पाठशाला नाम के यूजर ने दावा किया कि बिल उनका है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बिल को फेसबुक पर पोस्ट किया था।
वहीं इस बिल को लेकर कई यूजर्स अपनी लव स्टोरी बता रहे हैं कि पहले डेट पर गर्लफ्रेंड को लेकर जाओ तो इतने कम पैसे में हो जाता था, लेकिन आज के समय में इसके लिए 300 से 500 रुपये तक का बिल आसानी से बन जाता है. इस तरह से लोग पुराने बिल को लेकर अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं.
- पंजाब : धुंध का कहर… पांच वाहन आपस में टकराए, एक लड़की की मौत
- Bomb Threat: पुलिस का बड़ा खुलासा, 23 स्कूलों में बम की धमकी देकर पूरी दिल्ली को डराने वाला 12वीं का स्टूडेंट गिरफ्तार
- World Hindi Day : साल 1975 में नागपुर में हुआ था पहला सम्मेलन, जानिए कब हुई थी विश्व हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत …
- महाकुंभ में 3 साल के बाल संन्यासी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र, 4 माह की आयु में माता-पिता ने गुरु को कर दिया था समर्पित
- TCS Q3 Results Update: इस कंपनी के निवेशकों की चांदी, 10 रुपए प्रति शेयर Dividend की घोषणा, जानिए आज कितने प्रतिशत की तेजी…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक