कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान कार से 79 लाख, 11 हज़ार 750 रुपए कैश बरामद किया है। साथ ही व्यापारी को भी हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक कार भी जब्त की गई है। वहीं इनकम टैक्स की टीम को भी मामले की सूचना दी गई। व्यापारी से पैसों को लेकर पूछताछ की जा रही है।  

Umaria News: कुएं में मिला बोरी में बंद तेंदुए का शव, शिकार के बाद फेंकने की आशंका 

जबलपुर की संजीवनी नगर थाना प्रभारी आरके नर्रेजे केअनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कार से भारी रकम लेकर नागपुर की ओर जा रहे हैं। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इन्हें बाइपास के पास रोका और चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी में रखे बैग से 89 लाख  रुपए से ज्यादा कैश पेमेंट मिला। पुलिस ने जब दोनों से इन पैसों के बारे में पूछताछ की तो वो कुछ भी नहीं बता पाए। पुलिस ने जब उनसे बिल या कागजात मांगे तो दोनों ही लोग इससे जुड़े कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाए। जिसके बाद पुलिस ने कार और पैसे की जब्ती बना थाने ले आई और तत्काल ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे इनकम डिपार्टमेंट के अधिकारी ने पूछताछ की तो पता चला कि यह पैसा नागपुर के एक व्यापारी को देने के लिए ले जाया जा रहा था।

इनकम टैक्स बचाने के लिए चल रहा था पूरा खेल 

पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पूछताछ में ही पता चला है कि, लोहे का व्यापारी इनकम टैक्स बचाने के लिए नगद पेमेंट करने नागपुर जा रहा था। पकड़ा गया व्यापारी सतीश लालवानी का जबलपुर में ही लोहे का थोक व्यापार है और वह एक लेनदेन के एवज में ऑनलाइन या चेक पेमेंट न कर नगद रकम लेकर जा रहा था।

बढ़ सकता है जांच का दायरा 

फिलहाल दोनों से ही पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूछताछ कर रही है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ये पता लगाने की कोशिश में है कि पकड़ा गया व्यापारी आखिर कब से इस तरह का गोरख धंधा कर रहा था। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पकडे गए  व्यापारी ने किन-किन लोगों को ऑनलाइन या चेक से भुगतान न कर कर नगद पैसा पहुंचाया है और कहां-कहां इनका कारोबार फैला है। यदि पकड़े गए व्यापारी से पूछताछ में कुछ बड़े इनपुट मिलते हैं तो निश्चित तौर पर इसका न केवल जांच का दायरा बढ़ेगा बल्कि इसमें इनकम टैक्स के साथ जीएसटी चोरी का मामला भी बन सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-