शब्बीर अहमद, भोपाल। बदलते जमाने के साथ-साथ अपराधियों का तरीका भी बदलता जा रहा है. अब इस आधुनिक जमाने में जालसाज हाईटेक ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के मामलों में मध्य प्रदेश नया केंद्र बनता जा रहा है. जिसका ताजा मामला राजधानी भोपाल में देखने को मिला. यहां लॉकडाउन के दौरान एक व्यवसायी से जालसाज ने खुद को बड़ा दवा सप्लायर बताकर 4.2 लाख रुपए का चूना लगा दिया.
इसे भी पढ़ें ः पेट्रोलियम के बढ़ते दाम पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह बोले – बीजेपी के डाकू पूरा देश खा गए
दरअसल राजधानी भोपाल के एक व्यवसायी को लॉकडाउन के दौरान वाट्सएप ग्रुप से जुड़ना भारी पड़ गया. ग्रुप में एक जालसाज ने खुद को मुंबई का बड़ा दवा सप्लायर बताते हुए ऑक्सीमीटर सस्ते में दिलाने का भरोसा दिलाया. काफी समय तक बातचीत होने के बाद व्यवसायी ने उनके खातों में 4.2 लाख रुपए का ऑर्डर दे दिया. जालसाज ने खाते में रुपए आते ही अपने नंबर बंद कर दिए. जिसकी शिकायत व्यवसायी ने पुलिस से की.
इसे भी पढ़ें ः कोरोना संक्रमण में छात्र घर गए तो छात्रावास को बना दिया प्याज गोदाम
वहीं पुलिस ने व्यवसायी सुरेश की शिकायत पर आरोपी के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल कर ली है. पुलिस इसी आधार पर जल्द ही मुंबई जाएगी, हालांकि ये वहां जाने के बाद भी पता चल पाएगा कि पुलिस की पड़ताल में मिली जानकारी कितना सही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खास तौर पर लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान भी इन मामलों में खासी बढ़ोत्तरी देखी गई है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक