हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल के आसमान छूते दामों के बीच सियासत जारी है. मंत्री विश्वास सारंग ने जहां बढ़ते दामों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ऐसा कुछ कह दिया कि अब सूबे की सियासत गरमा सकती है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि बीजेपी के डाकुओं तुम तो पूरा देश को खा गए हो.

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल ने 103 के पार डीजल शतक के नजदीक, शिवराज के मंत्री ने कहा- कांग्रेस ने ही पेट्रोलियम के दाम बढ़ाए

पूर्व मंत्री ने कहा कि पहले 10 साल मनमोहन सिंह का कार्यकाल देख लीजिये और 7 साल मोदी जी का कार्यकाल देख लीजिये दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इन लोग गाना बजाते थे सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाय जात है. मैं तो कहता हूं कि बीजेपी के डाकुओं तुम तो सारा देश को खा गए हो. हम पर क्या आरोप लगाएंगे. मनमोहन सिंह के समय क्रूड ऑयल 130 रुपये प्रति बैरल हो गया था, तब हमारे भाव बहुत कम थे अब तो 70 डॉलर प्रति बैरल भी नहीं है क्रूड ऑयल के भाव, फिर इतने भाव क्यों ?

इसे भी पढ़ें ः कोरोना संक्रमण में छात्र घर गए तो छात्रावास को बना दिया प्याज गोदाम

दरअसल पेट्रोल के बढ़ते दामों का ठीकरा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही पेट्रोलियम के दाम बढ़ाए थे. सारंग ने यह बयान कांग्रेस के आंदोलन पर दिया है. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें ः VIDEO : सुनार नदी का जलस्तर बढ़ने से 4 बच्चे फंसे, एसडीआरएफ की टीम ने 1 बच्चे का किया रेस्क्यू

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें