दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश में प्री मानसून की बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सुनार नदी का भी जल स्तर बढ़ने से 4 बच्चे नदी के बीच में फंस गए हैं। बच्चों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

बताया जा रहा है कि बच्चे नदी में मछली पकड़ने गए थे। बच्चे नदी के बीच स्थित चट्टान में बैठकर जिस वक्त मछली पकड़ रहे थे उस वक्त नदी में पानी कम था लेकिन अचानक ही नदी में पानी का तेज बहाव आ गया। जिसकी वजह से वो नदी के तेज बहाव के बीच फंस गए।

बच्चों को नदी में फंसे देखकर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवान नाव से नदी में गए और बच्चों को सुरक्षित बचाने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम ने एक बच्चे का रेस्क्यू कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे पिछले 3 घंटे से फंसे हैं। सभी बच्चे स्थानीय ग्राम रनगुंवा के हैं।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें