कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हर पिता का सपना होता है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे। आयोजन ऐसा हो, जिसकी चर्चा लोग हर जगह  करे। ग्वालियर में भी एक पिता ने अपनी बेटी की ऐसी शादी कि है जिसने एक सामाजिक मिसाल पेश की है। 

11 गरीब बेटियों के साथ अपनी बेटी की शादी की

दरअसल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और बड़े कारोबारी विपुल गुप्ता ने अपनी बेटी स्नेहा की शादी के मौके पर एक सामाजिक मिसाल कायम की है। विपुल गुप्ता ने अपनी बेटी की शादी में ही 11 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह कराया। इस फैसले के पीछे की जो कहानी है, वह प्रेरणादायक संदेश देती है। 

शादी में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को बुलाने का था प्लान

कारोबारी ने पहले अपनी बेटी की शादी में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को बुलाने का प्लान तैयार किया था, जिसमें करीब 35 लाख रुपये खर्च होने वाले थे। लेकिन परिवार और दोस्तों की सलाह के बाद उन्होंने यह फैसला बदला और उस रुपये से ही 11 गरीब और असहाय लड़कियों की शादी कराई। ग्वालियर की हुरावली स्थित वाटिका में यह सामूहिक विवाह कराया गया। इस दौरान विपुल गुप्ता की बेटी स्नेहा और दामाद मौजूद रहे।

पिता के फैसले पर बेटी को गर्व

विपुल गुप्ता की बेटी स्नेहा का कहना है कि हर पिता बेटी की शादी धूमधाम से करने का सपना देखता है। उनके पिता ने उस सपने के साथ 11 और माता-पिता के साथ बेटियों का सपना पूरा किया, जिससे उन्हें अपने पिता के इस कदम पर बहुत गर्व हो रहा है।

सभी लड़कियों को गिफ्ट में दिया गृहस्थी का सामान

ग्वालियर में आयोजित इस भव्य विवाह समारोह में लगभग दो हजार मेहमानों ने हिस्सा लिया। विपुल गुप्ता ने अपनी बेटी के साथ-साथ 11 लड़कियों को उपहार में गृहस्थी का पूरा सामान, ज्वेलरी भी दिया। सभी लड़कियों की शादी उसी धूमधाम और खूबसूरती से सम्पन्न हुई जैसी उनकी बेटी की शादी हुई।

समाज को मजबूत बनाने की पहल

पिता विपुल गुप्ता के इस कदम की अन्य सामाजिक लोगों के साथ शहरवासी खूब तारीफ कर रहे है। यह प्रेरणा हमें भी अपनी खुशियों को बांटने का संदेश देती है। ऐसे कदम समाज को बेहतर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H