हेमंत शर्मा,रायपुर। फर्जी फोन कॉल के जरिए ठगों द्वारा 40 टन लोहे से भरा ट्रक उड़ा ले जाने का मामला सामने आया है. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है. जगदलपुर का कारोबारी बताकर शातिर ठगों ने सेंधमारी की है. जब पेमेंट भेजने के लिए फोन किया, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित कारोबारी ने रायपुर के उरला थाने में धोखाधड़ी का शिकायत दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक देवेंद्र नगर निवासी कारोबाही रजत जैन ठगी का शिकार हुआ है. उसने उरला थाने शिकायत दर्ज कराया है कि 5 मार्च को उसके पास फोन आया और अपने आप को जैन स्टील ट्रेडर्स जगदलपुर का होना बताकर 40 टन लोहा आर्डर किया. 6 मार्च को भवानी मोल्डर्स प्रा.लि. फैक्ट्री से ट्रक क्रमांक सीजी 4 जेडी 6946 में लोहा लोड़ करवा दे दिया गया. जैन स्टील ट्रेडर्स जगदलपुर से उनका पुराना व्यवसायिक संबंध है. इसलिए माल आर्डर के मुताबिक दे दिया गया.
12 मार्च को जब पेमेंट भुगतान के लिए जैन स्टील ट्रेडर्स जगदलपुर को फोन किया, तब उन्होंने कोई माल आर्डर नहीं करने की बात कही. जिसके बाद आर्डर देने वाले मोबाइल नंबर का कॉल किया, लेकिन वो फोन बंद आ रहा था. जिसके बाद ठगे जाने का एहसास हुआ. ठगी किए गए माल की कीमत 15 लाख रुपए है. उरला पुलिस ने मामला दर्जकर जांच में जुट गई है.