जालंधर में हाल ही में पैसों के लिए लोगों को धमकाने का नया मामला सामने आया है जिसमें फोन के जरिए बिल्डर से पैसे की मांग की है और पैसे नहीं देने पर उसके घर ग्रेनेड हमला करने की धमकी दे दी गई है।
बिल्डर को धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के गैंग का सदस्य बताया। उक्त व्यक्ति ने बिल्डर से 5 करोड़ की फिरौती मांगी और कहा- अगर पैसे नहीं दिए तो उसपर भी ग्रेनेड हमला करवाएंगे। बिल्डर ने इस धमकी की शिकायत पुलिस को दें दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिवार की है पूरी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डर का नाम गुप्त रखा गया है। बिल्डर ने जानकारी दी कि 16 से 19 अप्रैल के बीच किसी अज्ञात व्यति का फोन आया। मगर काम में व्यस्त होने के कारण उसने फोन को अनदेखा किया। लेकिन आखिर में जब उसने कॉल रिसीव की, तो उससे 5 करोड़ की मांग की गई। अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे उस पर ग्रेनेड हमला करेगा।

बड़ी बात यह है कि उस ज्ञात व्यक्ति ने बिजनेसमैन के परिवार की हर एक बात को और उसके परिवार में कितने सदस्य हैं, कितने बच्चे हैं सबका आना जाना कहां है यह सारी जानकारी उसने पहले ही निकाल रखी थी और वॉइस कॉल के जरिए एक बार फिर से बिजनेसमैन को यह कहा है कि अगर वह पैसे नहीं दिया तो उसके परिवार वालों को बड़ा खतरा वह दे सकता है।
- इन्हें भी गर्मी लगती है: उज्जैन में डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए लगाए गए कूलर, धार्मिक आयोजनों, VVIP मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में करते हैं गश्त
- मौत का मकानः अचानक भर-भराकर गिरी घर की दीवार, 1 साल की मासूम की गई जान, 2 गंभीर घायल
- राजधानी को मिलेगा नया स्वरूप: कल CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ‘भोज नर्मदा द्वार’ का भूमिपूजन
- कॉल हिस्ट्री में छिपी है RPF आरक्षक रमा के सुसाइड का राज!
- मांगा लिफ्ट, मिली मौत: एंबुलेंस की खिड़की में सिर रखकर लेटा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़े परखच्चे