जालंधर में हाल ही में पैसों के लिए लोगों को धमकाने का नया मामला सामने आया है जिसमें फोन के जरिए बिल्डर से पैसे की मांग की है और पैसे नहीं देने पर उसके घर ग्रेनेड हमला करने की धमकी दे दी गई है।
बिल्डर को धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के गैंग का सदस्य बताया। उक्त व्यक्ति ने बिल्डर से 5 करोड़ की फिरौती मांगी और कहा- अगर पैसे नहीं दिए तो उसपर भी ग्रेनेड हमला करवाएंगे। बिल्डर ने इस धमकी की शिकायत पुलिस को दें दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिवार की है पूरी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डर का नाम गुप्त रखा गया है। बिल्डर ने जानकारी दी कि 16 से 19 अप्रैल के बीच किसी अज्ञात व्यति का फोन आया। मगर काम में व्यस्त होने के कारण उसने फोन को अनदेखा किया। लेकिन आखिर में जब उसने कॉल रिसीव की, तो उससे 5 करोड़ की मांग की गई। अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे उस पर ग्रेनेड हमला करेगा।

बड़ी बात यह है कि उस ज्ञात व्यक्ति ने बिजनेसमैन के परिवार की हर एक बात को और उसके परिवार में कितने सदस्य हैं, कितने बच्चे हैं सबका आना जाना कहां है यह सारी जानकारी उसने पहले ही निकाल रखी थी और वॉइस कॉल के जरिए एक बार फिर से बिजनेसमैन को यह कहा है कि अगर वह पैसे नहीं दिया तो उसके परिवार वालों को बड़ा खतरा वह दे सकता है।
- HC Takes Suo Moto : जिला अस्पताल में महिला गार्ड ने लगाया इंजेक्शन, मामले पर हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, कलेक्टर को शपथपत्र के साथ मांगा जवाब
- अमेरिका को झटका! फ्रांस के साथ मिलकर भारत बनाएगा स्वदेशी स्टील्थ जेट इंजन
- धराली के बाद थराली : चमोली में फटा बादल, एक की मौत, एक लापता, कई घर तबाह
- रोहित-अय्यर बाहर, ये 2 खिलाड़ी बने ओपनर, प्रभसिमरन सिंह ने चुनी All Time IPL Playing 11
- पूर्णिया में ऑनर किलिंग, प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, लड़की का परिवार फरार