जालंधर में हाल ही में पैसों के लिए लोगों को धमकाने का नया मामला सामने आया है जिसमें फोन के जरिए बिल्डर से पैसे की मांग की है और पैसे नहीं देने पर उसके घर ग्रेनेड हमला करने की धमकी दे दी गई है।
बिल्डर को धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के गैंग का सदस्य बताया। उक्त व्यक्ति ने बिल्डर से 5 करोड़ की फिरौती मांगी और कहा- अगर पैसे नहीं दिए तो उसपर भी ग्रेनेड हमला करवाएंगे। बिल्डर ने इस धमकी की शिकायत पुलिस को दें दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिवार की है पूरी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डर का नाम गुप्त रखा गया है। बिल्डर ने जानकारी दी कि 16 से 19 अप्रैल के बीच किसी अज्ञात व्यति का फोन आया। मगर काम में व्यस्त होने के कारण उसने फोन को अनदेखा किया। लेकिन आखिर में जब उसने कॉल रिसीव की, तो उससे 5 करोड़ की मांग की गई। अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे उस पर ग्रेनेड हमला करेगा।

बड़ी बात यह है कि उस ज्ञात व्यक्ति ने बिजनेसमैन के परिवार की हर एक बात को और उसके परिवार में कितने सदस्य हैं, कितने बच्चे हैं सबका आना जाना कहां है यह सारी जानकारी उसने पहले ही निकाल रखी थी और वॉइस कॉल के जरिए एक बार फिर से बिजनेसमैन को यह कहा है कि अगर वह पैसे नहीं दिया तो उसके परिवार वालों को बड़ा खतरा वह दे सकता है।
- Terrorist attack in Pahalgam : आतंकियों ने की रायपुर के कारोबारी की हत्या, CM साय ने फोन पर दिनेश की पत्नी से बात कर बंधाया ढांढस, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
- जिम में क्यों खत्म हो रही जिंदगी ? लल्लूराम डॉट कॉम ने की फिटनेस सेंटर की पड़ताल, अचानक आ रहे हार्ट अटैक पर जानें एक्सपर्ट की राय
- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: तेंदुआ और वन भैंसा का शिकार करने वाले 2 शिकारियों को किया गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
- समोसा खाकर बोला नहीं दूंगा पैसा, तू जानता नहीं मुझे… दुकानदार पर उड़ेला खौलता तेल, लोगों ने सनकी युवक की जमकर की पिटाई
- CG Crime News: सराफा कारोबारी पर जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हमलावर फरार