जालंधर में हाल ही में पैसों के लिए लोगों को धमकाने का नया मामला सामने आया है जिसमें फोन के जरिए बिल्डर से पैसे की मांग की है और पैसे नहीं देने पर उसके घर ग्रेनेड हमला करने की धमकी दे दी गई है।
बिल्डर को धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के गैंग का सदस्य बताया। उक्त व्यक्ति ने बिल्डर से 5 करोड़ की फिरौती मांगी और कहा- अगर पैसे नहीं दिए तो उसपर भी ग्रेनेड हमला करवाएंगे। बिल्डर ने इस धमकी की शिकायत पुलिस को दें दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिवार की है पूरी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डर का नाम गुप्त रखा गया है। बिल्डर ने जानकारी दी कि 16 से 19 अप्रैल के बीच किसी अज्ञात व्यति का फोन आया। मगर काम में व्यस्त होने के कारण उसने फोन को अनदेखा किया। लेकिन आखिर में जब उसने कॉल रिसीव की, तो उससे 5 करोड़ की मांग की गई। अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे उस पर ग्रेनेड हमला करेगा।

बड़ी बात यह है कि उस ज्ञात व्यक्ति ने बिजनेसमैन के परिवार की हर एक बात को और उसके परिवार में कितने सदस्य हैं, कितने बच्चे हैं सबका आना जाना कहां है यह सारी जानकारी उसने पहले ही निकाल रखी थी और वॉइस कॉल के जरिए एक बार फिर से बिजनेसमैन को यह कहा है कि अगर वह पैसे नहीं दिया तो उसके परिवार वालों को बड़ा खतरा वह दे सकता है।
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत