सुप्रिया पांडेय, रायपुर। लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों के थमने से व्यवसाय में नकदी प्रवाह प्रभावित हुआ है. ऐसे छत्तीसगढ़ के व्यापारियों ने GST भुगतान के लिए केन्द्र सरकार से तीन महीने का अतिरिक्त समय मांगा है, इसके साथ जीएसटी भुगतान के दौरान विलंब शुल्क व ब्याज में भी छूट की मांग की है.

व्यापारी राजेन्द्र जग्गी का कहना है कि केन्द्र सरकार विलंब शुल्क और ब्याज वसूल कर आपदा में अवसर की तालाश कर रही है. एक महीने में हम तीन बार जीएसटी का भुगतान करते हैं. कोरोना काल में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब होने से जीएसटी भुगतान करने की स्थिति में नहीं है. व्यापारी वर्ग अपने कर्मचारियों के परिवार के दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाने में भी असमर्थ है, इसलिए केन्द्र से अतिरिक्त समय मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : लॉकडाउन के इस नियम से व्यापारी नाराज, कहा- आम जनता को होगी परेशानी, आपस में बढ़ेगी वैमनस्यता

व्यापारियों का कहना है 5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले करदाता को माह मार्च एवं अप्रैल 2021 के जीएसटी के भुगतान में निर्धारित तिथि के पश्चात प्रथम 15 दिनों के अंदर भुगतान करने पर ब्याज की छूट दी गई है, और इसके बाद अगले 15 दिनों के लिए 9 प्रतिशत तथा इसके बाद 18 प्रतिशत की दर से ब्याज का प्रावधान किया गया है. इसी प्रकार 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले करदाता को ब्याज में पूर्ण रूप से छूट नहीं दिया गया है. केवल प्रथम 15 दिनों के लिए ब्याज की दर को कम कर 9 प्रतिशत किया गया है.

Read more : Corona Vaccine: Imported dose of Sputnik V vaccine to roll out in India at a cost of ₹ 995.40 per dose