रवि शुक्ला,मुंगेली. शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़कियों का दैहिक शोषण और देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर अब तक गायब हुई नाबालिग लड़कियों के मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के चार्ज लेते ही जिले के लंबे समय से दबे मामले परत दर परत खुलने लगे हैं.नए एसपी के आने के बाद वर्षो से लंबित अनेक स्थायी वारंटी,बालिका अपहरणकर्ताओं के सनसनीखेज खुलासे से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो पूर्व में इन मामलों को दबा कर रखा गया हो.
बता दें कि मुंगेली जिले में एक ऐसा गिरोह काम रहा था, जो लड़कियों को शादी के नाम का झांसा देकर उसे दूसरे राज्यों में ले जाकर उनका दैहिक शोषण,देह व्यापार जैसी हरकत कराता रहा लेकिन लंबे समय से पुलिस प्रशासन का ऐसे संगीन मामलों में भी मौन साधे रहना आश्चर्यजनक है.
बहरहाल हाल ही में पदस्थ हुई एसपी पारुल माथुर के निर्देश एवं लोरमी थाना प्रभारी आनंदराम के सूझबूझ से इस गिरोह का ना केवल पर्दाफाश किया गया है, बल्कि आरोपियों को अन्य राज्यों से धरपकड़ कर जेल भेजा गया. सप्ताह भर के भीतर ही मुंगेली एसपी पारुल माथुर की कमान संभालने के बाद यह बड़ी सफलता है.पुलिस ने दो अपहृत बेटियों की पतासाजी कर शोषण करने वाले आरोपियों के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भिजवाया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोरमी थाने में 10 जून 2017 को एक बालिका की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. इसी बीच मुंगेली में नवपदस्थ एसपी पारुल माथुर ने ऑपरेशन तलाश पर जोर देते हुए फिर से खोजबीन तेज की. इस बीच अपहृत बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले संदेही आरोपी सतीश गोंड़ के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी सतीश और बालिका को दिल्ली के शकरपुर से लोरमी थाना लाया गया. जहां अपहृत बालिका ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाना और लगातार शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सतीश पर बलात्कार एवं लैंगिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया.
वहीं दूसरे मामले में लालपुर थाना में भी 14 नवंबर 2017 को एक बालिका की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के अपहृत बालिका एवं बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले मध्यप्रदेश के आरोपी सूरज भेलवारे रजवाड़ा चौक इंदौर से पतासाजी कर थाना तलब किया. पुलिस की पुछताछ में अपहृत बालिका ने आरोपी सूरज पर शादी का झांसा देने व बहला-फुसलाकर ले जाना एवं लगातार शारीरिक शोषण किये जाने की बात कही. जिस पर भी पुलिस ने बलात्कार एवं लैंगिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इन मामलों के खुलासे के बाद मुंगेली एसपी पारूल माथुर का कहना है कि जिले के पुराने गंभीर मामलों के आरोपियों की तलाशी सघनता से कराकर आगे भी लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाया जाएगा.