क्या आप जानते हैं कि आपके iPhone में एक बटन है जो कई काम कर सकता है? बटन न तो दायीं तरफ है और न ही बायीं तरफ और अगर आप सोच रहे हैं कि वह बटन ऊपर और नीचे के काउंटर में है तो नहीं, आप गलत हैं.

दरअसल, ऐपल ने Back Tap नाम का फीचर जारी किया है. इसके जरिए आईफोन का बैक पैनल टच सेंसिटिव बना गया है. यानी आपके आईफोन का बैक पैनल एक बटन में परिवर्तित हो जाता है. यूजर्स बैक पैनल पर टैप करके फोन से ढेर सारे काम करा सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए आपको बैक पैनल का कोई खास हिस्सा टैप नहीं करना, बल्कि पूरा बैक पैनल ही एक बटन में बदल जाता है. इस फीचर की बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हुई इसलिए अधिकतर यूजर्स इससे अनजान हैं.

आखिर क्या है ये Back Tap फीचर?

बैक टैप फीचर iOS 14 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhone पर उपलब्ध है. एक बार जब आप बैक टैप फीचर एक्टिव कर लेते हैं, तो आपके आईफोन के पीछे एक डबल या ट्रिपल टैप कंट्रोल सेंटर खोल सकता है, स्क्रीनशॉट ले सकता है, एक्सेसिबिलिटी ट्रिगर कर सकता है, और बहुत कुछ कर सकता है.

आप बैक टैप में अपनी पसंद के शॉर्टकट जोड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप फ़ोन के पीछे डबल-टैप कर सकते हैं और स्क्रीन लॉक कर सकते हैं. इसी तरह, आप रोटेशन फीचर को एक टैप से लॉक कर सकते हैं.

कैसे करें सेटिंग?

अगर आप भी ऐप्पल द्वारा पेश किए गए इस एक्सेसिबिलिटी फीचर का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग पर जाना होगा. उसके बाद एक्सेसिबिलिटी को टैप करना होगा, और फिर स्क्रोल को नीचे करके बैक टैप पर क्लिक करें. अब आप अपनी सुविधा के अनुसार डब्ल टैप या फिर ट्रिपल टैप का विकल्प चुन सकते हैं. इसके बाद आपको नीचे की ओर स्क्रोल करके शॉर्टकट एरिया के विकल्प पर जाना होगा, जहां आप शॉर्टकट फीचर का चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद सेटिंग्स को लागू करने के लिए बैक टैप पर टैप करें और इस फीचर का इस्तेमाल करें.