चंद्रकांत/बक्सर: जिले के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की, जिसे प्लास्टिक और प्लाई के फर्नीचर के पीछे बने गुप्त तहखाने में छिपाकर ले जाया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस ने कुल 1188 बोतलें (891.00 लीटर) विदेशी शराब और 24 बोतल (12.00 लीटर) बीयर बरामद की. इस तस्करी में इस्तेमाल किए गए कंटेनर के चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
विदेशी शराब बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कंटेनर आगरा से दरभंगा की ओर जा रहा था. चेक पोस्ट पर जब वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, तभी इस संदिग्ध कंटेनर को रोका गया. पुलिस को जब इसमें प्लाई और प्लास्टिक के फर्नीचर लदे होने की जानकारी मिली, तो शक होने पर तलाशी ली गई. चालक सीट के पीछे बने गुप्त तहखाने की जांच करने पर वहां से 99 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत कंटेनर को जब्त कर लिया और चालक धर्मेंद्र मेहरा, पिता योगी मेहरा, निवासी मंझौरा, थाना बिहारीगंज, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार कर लिया.
उत्पाद विभाग कर रही जांच
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी की कोशिशें जारी रहती हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर नियमित जांच कर रही है और तस्करों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना IGIMS के प्रिंसिपल ने दी आत्महत्या की चेतावनी, बताई हैरान कर देने वाली वजह
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें