चंद्रकांत/बक्सर: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत के कुलहरिया/भटवलिया गांव के छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. शिक्षक प्रदीप कुमार केशरी के मार्गदर्शन में इन विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

प्रतिभा का दिया परिचय

जूही खातुन ने 467 अंक (93.4%) प्राप्त कर अपने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया. रतन कुमार ने 463 अंक (92.6%) प्राप्त किए और खास बात यह रही कि उसने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त कर एक मिसाल कायम की. इसी तरह खुशी कुमारी ने 458 (91.6%), आशीष कुमार ने 444 (88.8%), अंशु कुमारी ने 430 (86%) और अंश कुमार ने 419 (83.8%) अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

उज्ज्वल भविष्य की कामना की

इसके अलावा सागर कुमार ने 90.8%, ऋतिक सिंह ने 84.4% और आशीष कुमार ने 88.8% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और गुरुजनों को गर्व से भर दिया. पूरे गांव में इन छात्रों की सफलता की चर्चा हो रही है और अभिभावकों में हर्षोल्लास का माहौल है. शिक्षक प्रदीप कुमार केशरी ने अपने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 

गांव का नाम करेंगे रोशन 

वहीं, उन्होंने कहा कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से हर छात्र को सफलता मिल सकती है. इस सफलता से प्रेरित होकर आने वाले वर्षों में और भी छात्र बेहतर प्रदर्शन करने की ओर अग्रसर होंगे. छात्रों की इस सफलता पर गांव में जश्न का माहौल है और चारों ओर मिठाइयां बांटी जा रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये छात्र आने वाले समय में और ऊंचाइयों को छुएंगे और अपने गांव का नाम रोशन करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- ‘सड़क तो छोड़िए अब तो संसद में खुलेआम झूठ बोला जा रहा है’