रायपुर। पितृ पक्ष खरीदारी करना शुभ नहीं माना जाता, लेकिन बदलते समय के साथ इन मान्यता में तब्दीली आ रही है. ज्योतिषियों की माने तो पितृ पक्ष में खरीदारी करना अशुभ नहीं है, इन दिनों प्रापर्टी खरीदने से पितर प्रसन्‍न होते हैं. आज अमृत सिद्धि योग में इसे खरीदा जा सकता है.

ज्योतिषाचार्य वरुण आचार्य का कहना हैं कि जिस तरह सनातन धर्म में विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा के लिए तिथियां तय की जाती हैं, उसी तरह अश्विन कृष्ण पक्ष के 15 दिनों में पितरों की पूजा करने का समय होता है. इन दिनों पूर्वज इस दुनिया में आते हैं. उन्होंने कहा कि पितर पक्ष में कोई खरीद-फरोख्त नहीं होती, ऐसा उल्लेख शास्त्रों में कहीं नहीं लिखा है.

भूमि-भवन की खरीदी से होते हैं खुश

पितृ पक्ष के दौरान पितर अपने बच्चों के पास आते हैं. इस दौरान वे भूमि, भवन, धन आदि की खरीद से खुश होते हैं. ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि इसलिए भूमि खरीदने, धन और संपत्ति के निर्माण में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि इन दिनों विवाह, गृह प्रवेश आदि सहित कोई अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते, लेकिन खरीदारी की जा सकती है.

अमृत सिद्धि योग में खरीदें प्रापर्टी

आज अमृत सिद्धि योग है इस योग में खरीदी की जा सकती है. इस पर पंडित नारायण दुबे ने कहा कि जिस तरह श्राद्ध करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं, उसी प्रकार खरीदारी करने से भी प्रसन्न होते हैं. इसलिए पितृ पक्ष में सभी प्रकार की खरीद फरोख्‍त की जा सकती है. उन्‍होंने ये भी बताया कि शास्त्रों में कहीं भी खरीदारी करना अशुभ नहीं कहा गया है.

बाजारों में नजर आ रही रौनक

व्यवसायी राकेश अग्रवाल का कहना है कि कुछ साल पहले तक पितृ पक्ष के दौरान बाजार सूने हो जाते थे, केवल पितृ पक्ष से संबंधित सामग्री ही खरीदी जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है लोगों की सोच बदल गई है, अब लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. इन दिनों बाजार में कपड़ा, बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत जमीन की इमारतों का खूब कारोबार हो रहा है.

लोगों की सोच में आया बदलाव

कपड़ा कारोबारी नितिन वैष्णव का कहना है कि पिछले चार-पांच साल में काफी बदलाव आया है. लोगों की सोच में बदलाव आया है. अब वह बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी जरूरत की हर चीज खरीद लेता है. जिससे बाजार गुलजार है. बाजार में इन दिनों पहले से बेहतर खरीदारी हो रही है.