Volkswagen Car Price Hike: सभी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने का एलान कर दिया है. ऐसे में अब जर्मन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने भी भारतीय बाजार में अपने पूरे मॉडल लाइन-अप की कीमतें फिर से बढ़ाने के लिए तैयार है. कंपनी ने एलान किया है कि उनके वाहनों पर बढ़ी हुई नई कीमतें 1 जनवरी, 2023 से लागू होंगी.

फॉक्सवैगन इस समय भारतीय बाजार में कुल 3 उत्पाद बेचती है – Tiguan (टिगुआन), Taigun (टाइगुन) और Virtus (वर्टस). Tiguan प्रीमियम सेगमेंट में आती है, जबकि Taigun और Virtus 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के प्राइस रेंज में आने वाली कारों की तलाश करने वाले खरीदारों की जरूरतों को पूरा करती हैं. फॉक्सवैगन ने अपनी जिन कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है, उसमें फॉक्सवैगन टाइगुन, वर्टस और टिगुआन शामिल हैं. इस बढ़ोतरी के बाद जनवरी से फॉक्सवैगन की कारों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकाने होंगे.

फॉक्सवैगन ने बढ़ती लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने जा रही है. कंपनी के विभिन्न मॉडलों के लिए नयी कीमतें जनवरी, 2023 से लागू होंगी. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह कीमतों में कितनी वृद्धि करेगी, लेकिन माना जा रहा है अक्टूबर में ही टाइगुन, वर्टस और टिगुआन की कीमत में बृद्धी हुई थी, इसलिए नए साल में इनकी कीमत में ज्यागा बढ़ोतरी नहीं होगी.

पिछले अक्टूबर में फॉक्सवैगन ने टिग्वान के सिंगल वेरीएंट में सबसे ज़्यादा 71,000 रुपए की वृद्धि की थी और अब इस एसयूवी की शुरु‌आती क़ीमत 33.50 लाख रुपए है. वर्टूस सिडैन की क़ीमत में 10,000 रुपए से 50,000 रुपए तक का इज़ाफ़ा करने के बाद अब 11.32 लाख से 18.42 लाख रुपए तक उपलब्ध है.

वहीं फ़ॉक्सवैगन टाइगन के कीमत में भी 26,000 रुपए वृद्धि हुई थी. यह अब 11.56 रुपए से 18.71 लाख रुपए के बीच बेची जा रही है. इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, मारुतिु सुज़ुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर से है.

इसे भी पढ़ें – देसी टाॅक कवि सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब : कुमार विश्वास समेत ख्यातिनाम कवियों ने सामाजिक कुरीतियों पर किया कड़ा प्रहार, बेटियों को सशक्त बनाने का दिया संदेश, देखें VIDEO…

देसी टाॅक कवि सम्मेलन : कवि सम्राट कुमार विश्वास ने राजनीतिक गलियारों की कविताएं सुनाकर बांधा समा, CM बघेल समेत कई जनप्रतिनिधयों ने कविताओं पर खूब ठहाके लगाए

CG NEWS : बारातियों पर चाकू से हमला, 7 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

मेटा ने 940 Instagram और Facebook अकाउंट्स को किया रद्द, जानिए क्यों…