रायपुर। आज रायपुर के इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि साक्षरता के दर में बढ़ोतरी हुई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आकर उन्हें खुशी मिलती है. उन्होंने ये भी कहा कि 2022 तक पूरे देश को साक्षर बनाने का लक्ष्य है.
प्रकाश जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री रमन सिंह और साक्षर बनाने वाले सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि परिवार से ही शिक्षा की शुरुआत होती है और बच्चों को अपने दादा-दादी और अपने माता-पिता को साक्षर बनाने में मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में साक्षरता बढ़ रही है.
सीएम डॉ रमन सिंह ने साक्षरता की दिशा में काम करने वालों को दी बधाई
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ साक्षर बनने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को एक साथ 11 नवोदय विद्यालय मिले. उन्होंने साक्षरता के लिए काम करने वालों को बधाई दी. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के तीन चौथाई लोग यानि 74 फीसदी लोग साक्षर हैं और आने वाले 3 सालों में जो एक चौथाई लोग साक्षर होने के लिए बचे हैं, उन्हें भी साक्षर कर लिया जाएगा.
सीएम ने कहा कि निरक्षरों को साक्षर बनाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी कंप्यूटर की होगी और अभी भी सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से पिछड़े जिलों को साक्षर बनाने की अपील की.
वहीं स्वच्छता अभियान को लेकर सीएम ने कहा कि 2 अक्टूबर 2018 तक छत्तीसगढ़ को खुले में शौच मुक्त कर लिया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रमेश बैस समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.