नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के अलावा देश के 9 और राज्यों में विधानसभा की सीट खाली होने से मंगलवार को उपचुनाव हो रहा है. कोरोना काल में हो रहे इन चुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा की गई व्यापक व्यवस्था के बीच सभी सीटों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है, जिसमें मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

मध्यप्रदेश की 28 सीटों के अलावा गुजरात में 8, उत्तरप्रदेश में 7, ओडिशा, नागालैंड, कर्नाटक और झारखंड में 2-2 और हरियाणा, तेलंगाना व छत्तीसगढ़ में 1-1 विधानसभा सीट में उपचुनाव हो रहा है. हालांकि, राज्यों की विधानसभाओं में 63 सीटें खाली हैं, लेकिन 56 पर फिलहाल उपचुनाव हो रहा है. इनमें से मणिपुर की 2 सीटों के लिए तीसरे चरण के बिहार चुनाव के साथ वोट डाले जाएंगे. केरल, तमिलनाडु, असम व प. बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने से 7 खाली सीटों पर चुनाव टल गया है.

उत्तर प्रदेश की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें नौगांवा सादात, बुलंदशहर, टूंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया तथा मल्हनी शामिल है. उपचुनाव में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका भाग्य 24,34,368 मतदाता तय करेंगे. उपचुनाव के लिए 1,754 मतदान केंद्र तथा 3,655 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान के लिए 5,127 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट और 5,492 वीवीपैट तैयार किए गए हैं.

गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, जिसमें अबदासा (कच्छ), लिम्बडी (सुरेंद्र नगर), मोरबी (मोरबी), धारी (अमरेली), गधाडा (बोटाड), करजन (वडोदरा), डांग (डांग) और कपराडा (वलसाड) शामिल हैं. उपचुनाव में 81 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन सभी सीटों पर मतदाताओं की संख्या 18 लाख 75 हजार है, जिनके मतदान के लिए 3,024 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

ओडिशा में तीर्तोल और बालासोर विधानसभा सीटों के उपचुनाव, नागालैंड की दक्षिणी अंगामी-आई और पुंगरो-किफरे सीटों पर उपचुनाव होना है. कर्नाटक के सीरा और आरआर नगर और झारखंड में बेरमो एवं दुमका विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा हरियाणा में बरोदा, तेलंगाना के दुब्बाका और छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.