पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए आज निर्णायक दिन है. उपचुनाव की वोटों की आज गिनती हो रही है. जिसमें शुरूआती रूझान में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस से प्रत्याशी देवती कर्मा हैं जो वोटों की गिनती में अभी आगे चल रही हैं. बीजेपी के ओजस्वी मंडावी पीछे चल रही है. इस उपचुनाव में  9 प्रत्याशियों मैदान में उतरे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला आज होने वाला है.

मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है. सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती शुरू हुई है इसमे बाद इवीएम खुलने शुरू होंगे. काउंटिंग लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. जिनकी गणना 20 चक्रों में पूरी होगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए 23 सितंबर को मतदान हुआ था उपचुनाव में 60.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां 4 लेयरो में सुरक्षा चक्र मतगणना स्थल पर अंदर से लेकर बाहर तक बनाया गया है. जिसमें 10 राजपत्रित अधिकारी के साथ सीआरपीएफ के 120 जवान , एसएफ के 250 जवान, जिला पुलिस बल के 100 जवान और 350 डीआरजी/एसटीएफ के जवान मौजूद हैं. किसी तरह के विजय जुलूस, उन्माद जैसी स्थिति से निपटने के लिए फोर्स तैयार है.