शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में जारी उपचुनाव की सरगर्मियों पर विराम लग गया है. प्रदेश में अभी नहीं उपचुनाव होने की कोई गुंजाइश नहीं है. चुनाव आयोग ने उपचुनाव को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्य सचिवों ने बाढ़ और त्योहारों का सीजन होने के कारण अभी चुनाव न कराने को लेकर आयोग से कहा था. जिसके बाद आयोग ने राज्यों की बात स्वीकार करते हुए अभी उपचुनाव को टाल दिया है. फिलहाल प्रदेश में जल्द उपचुनाव की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट
बता दें कि चुनाव आयोग ने बंगाल और उड़ीसा की तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. लेकिन एमपी में उपचुना नहीं होगा. उड़ीसा की पिपली, वेस्ट बंगाल की समसेरगंज और जांगीपुर में 30 सितंबर को मतदान होगा. जबकि 3 अक्टूबर को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें ः MP में गाय पर संग्राम : सारंग के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, सेवड़ा ने कहा- बीजेपी से जुड़े लोग बीफ व्यापार में
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक