शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा प्रकोष्ठ के संयोजक के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. जहां बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पदाधिकारियों को दो टूक कहा कि होर्डिंग पोस्टर के चक्कर में रहोगे तो कोई भाटे के भाव भी नहीं पूछेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में नए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि होर्डिंग पोस्टर के चक्कर में रहोगे तो कोई भटे के भाव नहीं पूछेगा. किसी को कोई गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. सीएम ने पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं का क्रेडिट लेने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि ये मैसेज नहीं जाना चाहिए कि कलेक्टर ने व्यवस्था कर दी, राशन वाले ने राशन दे दिया. सरकार के काम आपके हाथों में सौंप रहा हूं. सरकारी योजनाओं की जिम्मेदारी बीजेपी कार्यकर्ता संभालें.

इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट

वहीं बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक हुई. सभी के साथ परिचयात्मक बैठक हुई. विशेष तौर पर मूर्तियों के गठन के बाद सभी मोर्चों ने अपनी सालाना कार्य योजना के बारे में जानकारी दी. वीडी शर्मा ने बताया कि मोर्चा प्रकोष्ठ उनकी आगामी जरुरतों पर भी चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें ः सहकारी बैंक का महाप्रबंधक डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने रणनीति तैयार की है. संगठन की रचना को नीचे तक ले जाने पर फोकस रहेगा. समय पर पंचायतों तक संगठन का विस्तार करेंगे. हर मोर्चे और प्रकोष्ठ की पंचायत स्तर तक संगठन की संरचना होगी. उन्ोहंने कहा कि मोर्चा और संघटन के काम का भी विस्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः MP में गाय पर संग्राम : सारंग के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, सेवड़ा ने कहा- बीजेपी से जुड़े लोग बीफ व्यापार में

मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को हर चीज में विवाद दिखाई देता है. यह मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग है. गौरीशंकर बिसेन इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब सरकार चली गई तो कांग्रेस अभी पद का मोह नहीं छोड़ रही है. शर्मा ने ये भी कहा कि संवैधानिक दर्जे पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक दल का काम नहीं कर सकता है. कांग्रेस द्वारा बनाए गए अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं. भाजपा में सभी लोग मिलकर प्रयास करते हैं.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की शिवराज सरकार को चेतावनी, बिजली महंगी की तो सड़क से लेकर सदन तक छिड़ेगा संग्राम

वीडी शर्मा ने कहा कि हम दूज और डोंट्स तक की भी चर्चा करते हैं. यह हमारी सहज प्रक्रिया है. भाजपा में प्रवास के बगैर काम नहीं चलता. कार्यकर्ताओं की दम पर बीजेपी दुनिया का नंबर वन राजनीतिक दल बना है. शर्मा ने बताया कि 18 तारीख को अमित शाह जबलपुर आ रहे हैं. इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी है.

इसे भी पढ़ें ः MP में गाय पर संग्राम : सारंग के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, सेवड़ा ने कहा- बीजेपी से जुड़े लोग बीफ व्यापार में