रायगढ़। ओडिशा में पदम फूल की सरकार बनने पर ओडिसा के बेटे को मुख्यमंत्री बनाए जाने मोदी के वादे से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ओडिशा बृजराजनगर विधान सभा के रंगाली में आयोजित सभा में बीजेडी सरकार पर जमकर बरसे और पांड्यांन को बाहरी बताकर आड़े हाथों भी लिया. ओपी के धुआंधार प्रचार से सत्ता धारी बीजेडी बैकफुट में नजर आ रही और ओडिशा छत्तीशगढ़ सीमा से लगे विधान सभा एवम लोकसभा सीटो में ओपी चौधरी बतौर स्टार प्रचारक धुंआधार प्रचार कर रहे.

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा चंद दूरी में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य की भाजपा सरकार किसानों को प्रति एकड़ 3100 क्विंटल के हिसाब से 65100 रूपए दे रही. वहीं यहां की बीजेडी सरकार किसानों का शोषण कर रही है और प्रति एकड़ 27800 दे रही. बीजेडी की जगह यदि भाजपा की सरकार बनी तो भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा के नाम पर शुरू की जाने वाली योजना के तहत ओडिशा की महिलाओं पचास हजार रुपए का लाभ मिलेगा. ओडिशा की हर सभा में ओपी अपने चिर परिचित अंदाज में यह बता रहे है कि छह महीने पहले ही छत्तीशगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार थी बतौर विपक्ष छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा ने यह विश्वास दिलाया था कि भाजपा की सरकार ना केवल मोदी की गारंटी को पूरा करेगी बल्कि भूपेश सरकार के मफियाराज और आतंक से मुक्ति भी दिलाएगी.

मोदी जी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने भरोसा जताया और विष्णुदेव सरकार बनते ही मोदी की गारंटी के तहत राम लला दर्शन योजना महतारी वंदन योजना 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से एक मुश्त भुगतान करने के वादे को पूरा किया गया. राम लला दर्शन योजना की जानकारी देते हुए ओपी ने बताया मोदी सरकार ने 500 साल का वनवास खत्म कर राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया. राम लला दर्शन योजना के तहत आम जनता का सारा खर्चा विष्णु देव साय सरकार वहन करती है. भाजपा पर महिलाओं के भरोसे का उल्लेख करते हुए ओपी ने कहा छत्तीसगढ़ में हर माह की पहली तारीख को सत्तर लाख महिलाओं को खाते में प्रति महिला को एक हजार हस्तांतरित किए जाते है.

ओडिशा और छत्तीसगढ़ के मध्य रिश्तेदारी का उल्लेख करते हुए ओपी ने कहा ओडिशा की जनता को छत्तीशगढ़ में निवास रत अपने रिश्तेदारों से विष्णुदेव साय सरकार के भरोसे की सच्चाई जान कर ओडिशा में भी पदम फूल की सरकार बनानी चाहिए. भाजपा की सरकार ओडिसा की दशा ओर दिशा बदलने में कामयाब रहेगी. ओपी ने स्वयं को पड़ोसी राज्य का बताते हुए कहा मोदी सरकार ने राम मंदिर बनाकर धारा 370 हटाकर एवम भारत को विश्व गुरु बना कर 2014 से लगातार आपके द्वारा दिए गए एक एक वोट का सदुपयोग देश हित में किया हैं.

मंत्री ओपी ने ओडिशा के मतदाताओं को बताया पदुम फूल के पक्ष में दिया गया एक एक वोट राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएगा. मंच से ओपी चौधरी ने सुरेश पुजारी और प्रदीप पुरोहित के लिए जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा सत्ता की असली चाबी जनता के पास होती है. बड़े और महान कार्य जनता के आशीर्वाद और समर्थन से पूरे किए जा सकते है. अपने जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए ओपी ने कहा वे मोदी सरकार के नीति रीति से प्रभावित होकर 13 साल की कलेक्टर की नौकरी छोड़ी और राजनीति में सेवा के लिए भाजपा प्रवेश किया. अपने जीवन के कठिन समय का उल्लेख करते हुए कहा खरसिया में पहला चुनाव हारने के बाद उन्होंने हिम्मत नही हारी बल्कि भूपेश सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंका और आतंक शोषण की दासता से मुक्ति दिलाई . उनके चुनाव प्रचार के दौरान ओडिशा से रायगढ़ आने वाले लोगो के प्रति भी ओपी चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा रायगढ़ वासियों द्वारा दी गई बड़ी जीत का यह कर्ज मैं कभी नहीं उतार पाऊंगा. जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे हर पल निभाने का प्रयास करता रहूंगा.

आदिवासी बहन द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया जाना ओडिशा के लिए गर्व का विषय – ओपी

दशकों तक राज करने वाली कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ न्याय नहीं किया लेकिन नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की आदिवासी बहन द्रोपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च सम्मान का पद दिया. द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर मोदी जी ने आदिवासी समाज की यथोचित सम्मान दिया. ओडिशा वासियों के लिए यह गर्व का विषय है.

ओडिशा की सभाओं में लग रहे नारे… एति ओती चारो कोति ओपी..ओपी….

रंगाली की चुनावी सभा में प्रवेश करते ही यूवाओ महिलाओ ने ओपी चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए . ओपी के स्वागत हेतु खड़ी भीड़ ओपी के आगमन पर जिंदाबाद के नारे लगाने लगी.ओडिसा के स्थानीय नेताओं में भी ओपी के साथ मंच साझा करने एवम फोटो खिंचाने की होड़ मची रही. एकत्रित भीड़ भी ओपी चौधरी को सुनने के लिए उत्सुक नजर आई. महिलाओ में भी ओपी को लेकर खासा उत्साह रहा.

ओडिशा की जनता के दिल में मोदी प्रेम जगाने में कामयाब रहे- मंत्री ओपी

ओडिशा में धुआंधार प्रचार के दौरान ओपी एक ओर सामाजिक संस्थाओं बुद्धिजीवियों युवाओ से संवाद स्थापित कर 2047 के भारत के लिए मोदी का विजन बताकर बड़े वर्ग को भाजपा के पक्ष में करने में कामयाब हो रहे है वही दूसरी ओर बीजेडी सरकार पर हमलावर ओपी ओडिशा की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की तर्ज पर सुभद्रा योजना का लाभ समझाने में सफल रहे. चुनावी सभाओं में ओपी चौधरी को लेकर महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह बरकरार है. कलेक्टर से नेता बने ओपी को देखने और सुनने ओडिशा की जनता उत्सुक नजर आ रही यही वजह है कि ओडिशा चुनाव प्रचार के लिए हर तरफ ओपी चौधरी की मांग है. प्रभाव पूर्ण तरीके से ओजस्वी एवम प्रभाव पूर्ण वक्ता ओपी ओडिसा के जनमानस में मोदी प्रेम जगाने में सफल रहे.