अंकुर तिवारी,बस्तर. पड़ोसी राज्य उड़ीसा से आ रही गांजे की एक बड़ी खेप को छत्तीसगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मंजिल पर पहुंचने के पहले ही रोक दिया. गांजा तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप वैन में एक स्पेशल चैम्बर बना रखा था. जिसमें गांज छुपाकर तस्करी की जाती थी. लेकिन इस बार यह तस्कर आपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो सका.
बस्तर जिले के थाना केशकाल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेंकिग के दौरान जगदलपुर की तरफ से आ रही एक लाल कलर की पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी. 04, जी.ए.8450 को रोककर चेकिंग की गई. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम गौरव मांझी बताया. जो कि चपकाकारी पोस्ट पंचवटी थाना जिला मलकानगिरी उड़ीसा का रहने वाला है.
इस बीच जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो पुलिस को वाहन के पीछे ट्राली के नीचे बने स्पेशल चेम्बर में छुपाकर रखे 56 पैकेटों मिले. पैकेट की जांच करने पर पता चला कि उसमें गांजा भरा हुआ है. इस पूरे गांजे का वजन लगभग 2 क्विंटल था. जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रूपय बताई जा रही है. पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि वह इस गांजे को उड़ीसा के मलकानगिरी से लेकर रायपुर बेचने जा रहा था.
पूछताछ के बाद पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर 2 क्विटल गांजे सहित गांजे के परिवहन में लगे वाहन को भी जप्त कर दिया. पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.