पकंज सिंह भदौरिया,दंतेवाडा. दंतेवाडा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव आज दंतेवाडा जिले के गीदम विकासखंड के अंतर्गत छिंदनार के एक स्कूली आश्रम में निशुल्क मेडिकल शिविर कैम्प के आयोजन में पहुंचे हुए थे. आयोजित मेडिकल कैम्प में स्कूली छात्रों को निशुल्क उपचार करने के लिए दंतेवाडा एसपी की धर्मपत्नी यशा (चर्म रोग एमडी) भी इस दौरान मौजूद थी. जहां बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया इसके बाद छात्रों को किताबें, पेन, डायरी और खेल के सामान को एसपी ने पुलिस विभाग के अन्य मौजूद अधिकारियों के साथ दिया.
कार्यक्रम के बाद दंतेवाडा एसपी ने बड़े ही सहज भाव से अपनी धर्मपत्नी के साथ घास के मैदान पर ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. यह देखकर अन्य अधिकारी भी बच्चों के साथ ही भोजन किया.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में दंतेवाडा एसपी अभिषेक पल्लव जो चिकित्सा के क्षेत्र में निरोसेक्ट्री एमडी की विद्या अर्जित करे हुए है. साथ ही उनकी धर्मपत्नी डॉ. यशा (चर्म रोग एमडी) है. इसीलिए जब भी एस तरह का मेडिकल कैम्प लगता है तो दंतेवाडा एसपी विशेष रूचि के साथ सामुदायिक पुलसिंग के तहत ध्यान देते है.