भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देशद्रोही कहने का मुद्दा गरमा गया है. दिग्विजय सिंह ने शिवराज को पत्र लिखकर प्रमाण देने को कहा है, अन्यथा माफी मांगने की मांग की है. इसी मुद्दे पर दिग्विजय 26 जुलाई को अपनी गिरफ्तारी देने टीटी नगर पुलिस थाने भी जाएंगे.
इधर इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांगी मांगने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज भोपाल में शिवराज का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया. तो वही दूसरी ओर दिग्विजय सिंह ने शिवराज को पत्र लिखकर कहा है कि यदि वह उन्हें देशद्रोही मानते है, तो जनता के सामने प्रमाण भी रखें.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह 47 साल से राजनीति में हैं और यदि देशद्रोही होते तो जनता उन्हें इतना प्यार नहीं देती. वह 10 साल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे, विधायक, सांसद और राघोगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे. दिग्विजय सिंह ने कहा उन पर ऐसा कोई मुकदमा भी नहीं चल रहा है.
यदि आपकी नजर में मैं देशद्रोही हूं, तो मेरे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराए नहीं तो मुझसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे.
गौरतलब है, शिवराज ने पिछले दिनों सतना में कांग्रेस को धोखेबाज और दिग्विजय सिंह को देशद्रोही कहा था. ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ ने सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान के इस बयान को प्रसारित किया था. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है. दिग्विजय ने कहा है कि फिर भी वह देशद्रोही हैं तो वह 26 जुलाई को भोपाल के टीटी नगर थाने में गिरफ्तारी देंगे.