छुईखदान.  विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव जिले के छुईखदान में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान भारी तादाद में लोग सभा में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा एक तरफ तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है तो दूसरी तरफ आप लोग का ये शानदार आयोजन इतिहास बना रहा है. मुख्यमंत्री बोले कांग्रेस के मित्र विकास यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब देख कर हैरान हैं. वे राहुल गांधी को राजनांदगांव से छुईखदान की यात्रा करा दें विकास क्या है समझ आ जाएगा.  मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस ने कभी 1 रुपए किलो चावल दिया, कभी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक मदद दी . भीड़ ने जवाब नहीं में दिया. फिर मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा दिए जा रहे 1 रुपए किलो चावल और स्मार्ट कार्ड से बीमारी के इलाज के लिए 50 हजार रुपए की रकम की बात बताई.

मुख्यमंत्री ने इसके बाद 1 रुपए किलो चावल योजना की अहमियत समझाने के लिए उसकी प्रेरणा कहां से आई ये बताने के लिए महाभारत कालिन घटना नेवला और धर्मराज युधिष्ठिर की कथा बताई. लोग इस कथा को सुन भावुक हो गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसानों को , तेंदू पत्ता संग्राहकों को बोनस देने निकला हूं और कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. सीएम बोले एक तरफ कांग्रेसी विरोध करते हैं और दूसरी तरफ योजनाओं का लाभ उठाने में भी अव्वल हैं. राजनांदगांव जिले में रेलवे लाइन के विस्तार का श्रेय सांसद अभिषेक सिंह जाता है. मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं

मैं बोनस देने निकला हूं कांग्रेस इसका विरोध कर रहे हैं. ये लाभ लेने में आगे हैं. इसलिए मैं कहता हूं विकास यात्रा विश्वास यात्रा है. ये तीर्थ यात्रा के समान पवित्र है. रेलवे लाइन के विस्तार के लिए सांसद अभिषेक सिंह जाता है. मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान किसानों को सिंचाई पंप को लेकर कई घोषणा की बात कही. कहा किसानों को एक सिंचाई पम्प पर वर्तमान में 7500 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है। अब किसान इससे ज्यादा बिजली की खपत होने पर फ्लैट रेट में भी बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा- प्रथम सिंचाई पम्प के साथ किसानों को अपने अन्य सिंचाई पम्पों, पांच हार्स पावर से ज्यादा क्षमता के सिंचाई पम्पों पर भी, बिजली बिल का भुगतान फ्लैट रेट पर करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने सिंचाई पम्पों को बिजली कनेक्शन देने  के लिए  एक लाख रूपए तक के अनुदान की सुविधा फिर से प्रारंभ करने की घोषणा दो दिन पहले कर दी गई है। यह सुविधा कुछ समय के लिए बंद हो गई थी। प्रदेश के चार लाख से ज्यादा सिंचाई पम्प धारक किसानों को मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ मिलेगा .  मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना कभी जिक्र किया. और उनको इसके लिएधन्यवाद दिया.