न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। विश्वासपात्र नौकर अपने मालिक के साथ 2 साल से छल कर रहा था. नौकर पकड़ में तब आया, जब CCTV कैमरा खंगाला गया. ये मामला अनूपपुर जिले के कोतमा से सामने आया है, जहां प्रोविजन स्टोर में काम करने वाले नौकर ने साल भर में 10 लाख रुपये का सामान चोरी छिपे बेच दिया था. घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
दरअसल कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 अंडर ब्रिज रोड के पास जनता प्रोविजन के नाम से दुकान है. दुकान संचालक अक्षय जैन ने अंकुश विश्वकर्मा (नौकर) को बीते 2 वर्ष गोदाम से दुकान के लिए सामान लाने ले जाने के लिए रखा था. एक दिन शक होने पर गोदाम में लगे CCTV फुटेज की जांच किया, तो उसमें चौकाने वाले फुटेज सामने आए.
CCTV में ये बात सामने आई कि नौकर अंकुश विश्वकर्मा गोदाम से सामान लेने जाता था, लेकिन दुकान में सामान नहीं पहुंचाता था. दुकान संचालक ने जब सामाग्री बिलों का मिलान किया तब सारी बातें साफ हो गई. CCTV देखने के बाद मालिक ने अपने नौकर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
दुकान संचालक ने कहा कि नौकर अंकुश विश्वकर्मा ने किसान गुटखा 12 बोरा, सिग्नेचर गुटखा 3 पेटी, सुपारी पाउच 5 पेटी, कोलगेट, फेवीक्यूक 1 पेटी, सिगरेट 1.5 पेटी, फेयरनेस क्रीम 4 पेटी, साबुन नहाने की 7 पेटी, गुड़ाखू 2 पेटी सहित अन्य सामग्री बेच खाया है. इसके अलावा 1 लाख 80 हजार के कूपन जिसे कैश कराने के लिए रखा था, उसे भी बिना बताए कैश करा लिया.
इसे भी देखे – दिल दहलाने वाली घटना: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
दुकान संचालक के मुताबिक नौकर ने एक वर्ष में धीरे-धीरे लगभग 10 लाख रूपये की सामग्री को बेचकर गबन कर लिया है. अक्षय जैन की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में जनता प्रोविजन में कार्यरत नौकर अंकुश विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 406, 408 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक