उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना समेत देशभर की चार लोकसभा सीटों और दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना लगभग अब पूरी हो चुकी है। कैराना सीट आरएलडी और नूरपुर सीट से सपा जीत चुकी है। वहीं कर्नाटक के आरआरनगर से कांग्रेस जीक चुकी है। महाराष्ट्र की पालघर सीट भी भाजपा ने जीत ली है। वहीं भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीटों से एनसीपी आगे चल रही है। बिहार की जोकीहाट सीट आरेजडी ने जीत ली है।  पंजाब की शाहकोट से कांग्रेस आगे चल रही है। जबकि पश्चिम बंगाल की महेश्तला से टीएमसी आगे चल रही है। झारखंड की गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट से जेएमएम को जीत मिली है।

कैराना में विपक्ष ने भाजपा को घेर लिया

उपचुनाव में सबसे चर्चित सीट मानी जाने वाली कैरान लोकसभा सीट पर रालोद की तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को भारी मतों के अंतर से हराया। लोकदल की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि, इस चुनाव में जिन्ना हारा, दंगा हारा और गन्ना जीता है। साथ ही जयंत चौधरी ने गठबंधन पर बोलते हुए इस बात का विश्वास दिलाया कि, दलों के साथ गठबंधन जरूर होगी. जयंत चौधरी प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, लहर कहां गई है? बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार ने चार सालों में जनता को छला है।

नीतीश कुमार को जोकीहाट ने दिया झटका

 

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव को नीतीश कुमार के लिए प्रतिष्ठा के रुप में देखा जा रहा था, लेकिन उपचुनाव के परिणाम से उनको बड़ा झटका लगा है. यहां राजद के शहनवाज आलम ने 41224 वोटों के बड़े अंतर से जदयू के उम्मीदवार को हरा दिया है.  तेजस्वी ने कहा कि जो लोग समाज में द्वेष फैला रहे थे, ये उनकी हार है। तलवार बांटने वालों को जनता ने हरा दिया है। तेजस्वी ने कहा कि ये अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाईचारा की बात करने वालों की जीत हुई और समाज तोड़ने वाल हारे है। इस हार पर नीतीश कुमार को बोलना चाहिए।

लोकसभा
सीट जीत पहले कौन
कैराना (उत्तर प्रदेश) आरएलडी  भाजपा
पालघर (महाराष्ट्र) भाजपा भाजपा
भंडारा-गोंदिया (महाराष्ट्र)  एनसीपी भाजपा
नागालैंड  एनडीपीपी एनपीएफ