रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए के मसले पर विरोधी दल के नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया. पार्टी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए को लेकर देश भर में भ्रम फैलाया जा रहा है. मैं आज यहां सार्वजनिक रुप से कहने आया हूँ कि भारत मे जन्मे मुस्लिम भाइयों का देश मे उतना ही अधिकार है जितना हमारा. मुझे राहुल बाबा बता दे कि सिटिजनशिप एमेंडमेंट एक्ट में वह कौन सी धारा पढ़ रहे हैं जिसमें नागरिकता छीनने का जिक्र किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रताड़ना सहने के बाद हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भारत आये. नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद का ही वादा था कि प्रताड़ित अल्पसंख्यक देश मे कभी भी एआ सकते हैं. हमने यह संसद में स्पष्ट किया है कि यह नागरिकता छीनने का नहीं, देने का कानून है.
वहीं उन्होंने कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वालों को जेल में डालना चाहिए या नहीं? मोदी जी ने कन्हैया कुमार को जेल में डालने का निर्देश दिया. केजरीवाल सरकार को अनुमति देनी थी लेकिन डेढ़ साल से ज्यादा हो गए अनुमति नहीं दी. भारत माता के टुकड़े के नारे लगाने वाले को जेल में भेजे जाने का विरोध करते हैं.केजरीवाल, राहुल, ममता विरोध में आ जाते हैं. दूसरे दिन वहीं भाषा पाकिस्तान के नेता देते हैं. क्या भाईचारा है? जो लोग देश को गुमराह करने में लगे हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि असत्य के पैर नहीं होते, विजय सत्य की होती है. हम जिस विचारधारा पर चलते है, वह विचारधारा किसी का विरोध नहीं करती. यह विचारधारा प्यार करना सिखाती है. यदि राहुल गांधी यह अंतर भी न समझ पाए तो उन्हें राजनीति का क ख ग घ सीखना पड़ेगा. हम अमृत्व पिये हुए लोग है. मृत्यु को पराजित करने वाले लोग है. यह विचारधारा अभी सदियों तक चलने वाली है. आने वाले दिनों में हम विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है. मोदी के नेतृत्व में यह विचारधारा अटल है. कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि विचारधारा को आगे बढ़ाते चले. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर लोगों के घर घर जाए.