नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) लेकर विरोध और समर्थन के सुर लगातार जहरीले होते जा रहे हैं. कागज न दिखाने वालों के लिए बीजेपी नेता ने कहा है कि विरोध करने वाले कागज भी दिखाएंगे और जूते भी खाएंगे.
ये बयान भाजपा विधायक संगीत सोम ने दिया है. ये विवादित बयान सोम का तब आया जब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ‘कागज नहीं दिखाएंगे, सीना दिखाएंगे और कहेंगे मार गोली’. सोम ने कहा कि यदि आपको देश में रहना है तो सरकार जो कागज कहेगी आपको दिखाने होंगे. यदि ओवैसी का कहना है कि सीने कम पड़ जाएंगे, गोली सीने पर खाएंगे तो मैं यही कहना चाहता हूं कि वह जूते खाएंगे और कागज भी दिखाएंगे.
बता दें कि एआइएमआइएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल की एक जनसभा में सीएए और एनआरसी पर कहा था कि ‘मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा.