नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) को लोकसभा चुनाव से पहले अधिसूचित करने की घोषणा की है. शाह ने कहा कि हमारा ध्यान यूसीसी और 2047 तक विकसित भारत है. भाजपा की अपनी विचारधारा और एजेंडा सही जगह पर है. इसे भी पढ़ें : ‘मैं आपसे न्याय की मांग करती हूं’, न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी को पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने लिखा खुला खत…
2019 में पारित नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘सीएए देश का कानून है, इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा. चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है.’
इसे भी पढ़ें : पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी ‘AAP’, अरविंद केजरीवाल ने सभी 14 सीटों के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद…
उन्होंने कहा, ‘CAA के खिलाफ हमारे मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा है. सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आए हैं. यह किसी की भारतीय नागरिकता छीनने के लिए नहीं है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक