फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इसी वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में वो किसी कैब वाले से भिड़ गए हैं. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्टर का साथ देते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) कैब ड्राईवर से अचानक रेट बढ़ जाने को लेकर सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद ड्राईवर गुस्से में दिख रहा है और कहता है रेट का बढ़ना मेरी नहीं ऐप की गड़बड़ी है. Read More – Today’s Recipe : कच्चे आम की जैली लगती है बहुत स्वादिष्ट एयर रिफ्रेशिंग, इस रेसिपी से करें Try …

कैब ड्राइवर ने मांगा किराया, एक्टर कहते हैं- ये बढ़ कैसे गया?

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैब ड्राइवर के पैसे मांगने पर एक्टर कहते हैं- ये बढ़ कैसे गया? जब निकले थे तो 450 रुपये बता रहा था. इसपर कैब ड्राइवर कहता है- मतलब आप नहीं देंगे? इस पर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) कहते हैं- चिल्ला क्यों रहे हैं? इसके बाद कैब ड्राइवर कैमरा के सामने कहता है- मेरा नाम आशीष है. मैं कैब ड्राइवर हूं. मैंने अपने पैसेंजर को उनकी लोकेशन तक पहुंचा दिया है लेकिन अब वे किराया नहीं दे रहे और गाली-गलौज भी कर रहे हैं.

विक्रांत ने पूछा- अचानक कैसे पैसे बढ़ गए

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) भी कैब ड्राइवर पर नाराज होते हैं कहते हैं-, ‘कैमरा क्यों निकाल लिया? धमका रहे हो तुम, जायज बात ही तो कर रहा हूं मैं. अचानक कैसे पैसे बढ़ गए.’ फिर ड्राइवर कहता है- ये एप वालों की गलती है और फिर इस पर विक्रांत कहते हैं- यही तो मैं कह रहा हूं कि ये आपकी गलती नहीं है, एप वालों की मनमानी है. गलत बात है कि नहीं है. फिर कैब ड्राइवर कहता है- सर आप इतना पैसा कमाते हैं और बहस कर रहे हैं. इस पर एक्टर जवाब देते हैं-पैसा मेरा हो या आपका सबकी मेहनत का है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

‘विक्रांत भाई सही हैं, ड्राइवर को ज्यादा मस्ती चढ़ी है’

इस वीडियो को देखने के बाद लोग विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को सही ठहरा रहे हैं. लोगों ने कहा- सही तो कह रहे हैं विक्रांत. एक ने कहा- ड्राइवर वीडियो में विक्रांत से ज्यादा वायलेंट लग रहा है. एक और ने कहा है- विक्रांत भाई सही हैं, ड्राइवर को ज्यादा मस्ती चढ़ी है, ओला ऊबर फ्रॉड करते हैं. हालांकि, कई लोगों को कहानी स्क्रिप्टेड लग रही है और जो दिख रहा है उसपर वे यकीन नहीं कर पा रहे. लोगों का कहना है कि मामला कुछ और ही है.