Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर कई फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम पाक योजना का आवंटन बढ़ाकर 69515 करोड़ रुपये कर दिया गया है. अब टेक्नोलॉजी की मदद से असेसमेंट और क्लेम सेटलमेंट जल्द होगा. इसके साथ ही डी-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर भी अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी.
डीएपी किसानों को प्रति 50 KG बैग पर 1350 रुपये मिलते रहेंगे, सरकार उठाएगी अतिरिक्त बोझ. हालाँकि, इस बैग की कीमत लगभग 3000 रुपये है. इसके लिए 3850 करोड़ रुपये की एकमुश्त सब्सिडी दी जाएगी. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी की कीमत में उतार-चढ़ाव चल रहा है, लेकिन इसका असर भारत के किसानों पर नहीं पड़ेगा.
डीएपी पर अतिरिक्त विशेष पैकेज की घोषणा (Cabinet Decisions)
कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए कई कदम उठाए गए. किसानों को सस्ता डीएपी खाद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही किसानों को राहत देने के लिए अतिरिक्त सब्सिडी की भी घोषणा की गई. किसानों को किफायती मूल्य पर डीएपी उर्वरक की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, डीएपी पर स्वीकृत एनबीएस सब्सिडी के अलावा रु. 3500 प्रति मीट्रिक टन की दर से विशेष पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक