लखनऊ. यूपी सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने की योजना बना रही है. इसकी लिस्ट भी तैयार हो चुकी है और अंतिम मुहर लगवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम योगी के दिल्ली दौरे को लेकर लखनऊ में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. चर्चाओं का बाजार गरमा गया है.

माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की योजनाओं पर काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके दिल्ली दौरे और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात मामले पर चर्चा तेज हुई है. दरअसल, काफी समय से योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा गरमाई हुई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में वापसी के बाद से उनके योगी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा तेज है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, मंत्रिमंडल में विस्तार की अटकलें तेज

वहीं, पूर्वांचल में ओबीसी के चर्चित नेताओं में से एक दारा सिंह चौहान की भी योगी कैबिनेट में वापसी की चर्चा है. हालांकि, वे घोसी विधानसभा उप चुनाव में हार चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. सीएम योगी के राजभवन पहुंचने के साथ ही चर्चाओं का बाजार गरमा गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक