हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के राजवाड़ा में मंगलवार को कैबिनेठ बैठक की शुरुआत लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर को नमन के साथ हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ अहिल्या उद्यान में स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा सहित मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। सीएम और मंत्रियों का पारंपरिक मालवीय शैली में पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी ने स्मृति स्वरूप सामूहिक फोटो भी खिंचवाई और फिर बसों में सवार होकर राजवाड़ा पहुंचे।

दरबार हॉल के जीर्णोद्धार की मिली सौगात
राजवाड़ा पहुंचते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐतिहासिक दरबार हॉल के संरक्षण और पुनर्स्थापना कार्य की शुरुआत की। यह कार्य मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग की ओर से कराया जा रहा है। जिसके लिए 11 करोड़ 21 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना के पूरा होने पर दरबार हॉल फिर से अपने ऐतिहासिक गौरव को प्राप्त करेगा। इसे सांस्कृतिक गतिविधियों, विरासत पर्यटन और धरोहर संरक्षण का प्रमुख केंद्र बनाने की योजना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें