लखनऊ. मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए लगभग 30 हज़ार करोड़ रुपयों के भारी भरकम अनुपूरक बजट को मंजूरी मिलने की संभावना है.

दरअसल, आज ही विधानसभा और विधानपरिषद में अनुपूरक बजट पेश किया जाना है. इस बजट में महाकुंभ, औद्योगिक परियोजनाएं नए बसों की खरीदारी और पुराने जर्जर हो चुके पुलों की जगह नए पुलों के के निर्माण हेतु धन की व्यवस्था प्रमुख बिंदु हैं.

गौरतलब है कि विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गई. हालांकि पहले दिन ही विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. बिजली कटौती, प्रदेश में बाढ़ से तबाही, सूखा और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सपा ने जमकर हंगामा किया. सपा सदस्यों ने वेल में नारेबाजी भी की.

अखिलेश की ‘कुर्सी’ पर बैठे माता प्रसाद, देखिए विधानसभा में किस मूड में दिखे ‘चाचा शिवपाल’, Photo वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m