कवर्धा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर शनिवार को जिला मुख्यालय के समीप ग्राम मैनपुरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने भागवत कथा में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया.
मेदनी शंकर चौबे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान में मंत्री अकबर के साथ नीलकंठ चन्द्रवंशी, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, लालजी चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवँशी, चंद्रिका प्रसाद चौबे, समाजसेवी मुकुंद माधव कश्यप एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.