कवर्धा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से कमजोर सामाज को शासन-प्रशासन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है. प्रदेश के वन,परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में इसी शुरूआत हो गई है.

 मंत्री अकबर द्वारा विधायक निधि से जिला मुख्यालय कवर्धा के ट्रांसपोर्ट नगर में लगभग 02 करोड़ 19 लाख 44 हजार रूपए की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त अम्बेडकर मंगल भवन बनाकर दिया गया.

  • हॉल का भी किया उद्घाटन

मंत्री अकबर ने विधायक कार्यालय स्थित अत्याधुनिक साउंड सिस्टम व स्क्रीन से लैस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हॉल का उद्घाटन किया. नवनिर्मित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में 40 लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है. नए कक्ष में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम के साथ स्क्रीन भी बड़ा लगाया गया है. केबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से वीसी के जरिये बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये. पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने रणवीरपुर सहकारी समिति में धान उपार्जन में हो ही असुविधा के संबंध में अधिकारियों आकृष्ट किया.

  • 31.33 लाख रूपये के स्वर्गधाम के सौंदर्यीकरण कार्य किया अवलोकन

वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा प्रवास के दौरान सकरी नदी के किनारे स्थित स्वर्गधाम(मुक्तिधाम) के सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया. राज्य शासन द्वारा इसके लिए 31 लाख 33 हजार रूपये स्वीकृति किये गये है.

  • प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परात की जा रही से कार्यवाही

अपने विधानसभा के प्रवास के दौरान मंत्री अकबर बोड़ला जनपद परिसर में 5 विपत्तिग्रस्त परिवारों को चेक वितरण किया. वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवारों के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते है. चेक वितरण करते समय मंत्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया.

मंत्री अकबर द्वारा आबीसी-6-4 के तहत बोड़ला जनपद परिसर में ग्राम बिसंपुरा निवासी हुकमीचंद की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती कांति बाई को, ग्राम जैताटोला निवासी जमुना की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री चतुर, ग्राम पकरीपानी निवासी मुकेश की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त सजनी ध्रुव को, ग्राम चिल्फी निवासी कबीरदास की नाले में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त सुषमा, अमृत (मृतक की पत्नी एवं मा) को और ग्राम मगरवाडा निवासी अमन सागर की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त कन्हैया को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आबीसी-6-4) के तहत 4-4 लाख रूपए की चेक प्रदान किया.

  • प्रदेश के सभी परिवारों को राशन उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

कबीरधाम जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के सैकड़ों ऐसे परिवारों के चेहरे में उस समय खुशियां देखने को मिली जब उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए राशन की समस्या और परेशानियों का ठोस समाधान मिल गया. वहीं ग्राम खडोदाकला के हितग्राही श्रीमती सरस्वती बाई नए राशन कार्ड पाकर खुशी जाहिर की. उन्होने कहा कि अब मेरे परिवार के लिए राशन की चिंता दूर हो गई है. इसके लिए उन्होने केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के प्रति अभार भी जताया. दरअसल यह सभी वर्तमान परिस्थितियों में अपने परिवार से अलग हुए है. पहले इन सभी को सामूहिक रूप से इस योजना का लाभ मिल रहा था. बोड़ला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ोदाकला के 11, सिलहटी के 15, भरेली के 16, कुसुमघटा के 19, भीरा के 19, मिनमिनया मैदान के 20, बैराख के 21, नेउरगाव खुर्द के 21, बघरा के 22, खड्सरा के 22, लेन्जाखार के 31, बैहरसरी के 34, बोल्दकला के 40, हरिनछपरा के 43, पोड़ी के 51, भलपहरी के 65 और ग्राम राजानवागांव के 71 हितग्राहियों कुल 521 नए परिवारों को इस योजना से जोड़ते हुए आज नया राशन कार्ड वितरण किया गया.

वन,परिवहन,आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज बोड़ला जनपद में इन सभी परिवारों को राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़ते हुए राशन कार्ड वितरण किया. उन्होने कहा कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने वादा निभाते हुए पहले ही वर्ष में राज्य के सभी परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है. अब वर्तमान परिस्थितियों में फिर से नए राशन कार्ड बनाने की मांग की जा रही है. विवाह के बाद अपने परिवार से अलग हो गए है और वे अपने परिवार के लिए अलग से राशन की व्यवस्था करना चाहते है, तो ऐसे परिवारों की चिंता हमें करना चाहिए. उन्होने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र सभी आवेदकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा.

  • शहर में बनेगा मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र

कवर्धा-कवर्धा शहर के हृदय स्थल एकता चौक में पुराना बाल मंदिर परिसर में अब शिक्षा को नई दिशा देने के लिए नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा मॉडल आंगनबाडी केन्द्र की स्थापना की जायेगी. कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर ने आज कवर्धा प्रवास के दौरान मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने हेतु आधार शिला रखी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेे कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद वार्ड क्रं. 23 मोहित माहेश्वरी, श्रीमती विजया पारख समाज सेवी उपस्थित थे.

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रं. 23 पुराना बाल मंदिर परिसर में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने हेतु कैबिनेट मंत्री मो. अकबर ने आज भूमिपूजन किया. उन्होनें बताया कि डी.एम.एफ. योजनांतर्गत 8 लाख 45 हजार एवं वार्ड क्रं. 23 पार्षद मोहित माहेश्वरी के पार्षद निधि 4 लाख 50 हजार रूपये कुल 10 लाख 95 हजार रूपये से मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र तैयार किया जायेगा. उन्होनें बताया कि बच्चों में शिक्षा के क्षे़त्र में एक अच्छा वातावरण तैयार करने मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र तैयार किया जायेगा.