कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल ने कांग्रेस विधायक और मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक सतीश सिकरवार और मेयर शोभा सिकरवार के खिलाफ आज उन्होंने आवास पट्टा हितग्राहियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुंदरकांड पाठ और सद्बुद्धि यज्ञ किया.
दरअसल केदारपुर स्थित शासकीय भूमि से प्रशासन ने कब्जा हटाने के बाद पात्र 397 हितग्राहियों को आवास पट्टे के साथ ही घर बनाने के लिए पहली किस्त बतौर एक लाख रुपए की राशि शासन ने खातों में डाल दी है. मुन्नालाल गोयल का आरोप है कि 4 करोड़ से ज्यादा की राशि शासन द्वारा स्वीकृत होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी से मेयर शोभा सिकरवार अपनी एमआईसी बैठक में लाए गए इस प्रस्ताव को 4 बार खारिज कर चुकी है. जिसके चलते आवासों की फाइल से जुड़ा काम अधर में लटका हुआ है.
मुन्नालाल गोयल का कहना है कि कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने यहां पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कब्जा किया हुआ था, लेकिन अब प्रशासन ने इस जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है. ऐसे में वह अपनी पत्नी और मेयर शोभा सिकरवार के जरिए गरीबों के आवासों से जुड़ी इस महत्वपूर्ण फाइल के काम को होने नहीं दे रहे हैं. यही वजह है कि गरीबों के आशियाने बन सके और कांग्रेस एमएलए और मेयर को सद्बुद्धि आए. इसके लिए सुंदरकांड पाठ और सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार मुन्नालाल गोयल के आरोपों को लेकर कह चुके हैं कि शासन द्वारा जिन लोगों को पट्टे दिए गए हैं, वह वास्तविक हितग्राहियों को ना देते हुए बड़ी संख्या में फर्जी हितग्राहियों को दिए गए हैं. जिसकी नगर निगम जांच कर रहा है. ऐसे में जांच पूरी होने तक नियमानुसार फाइल से जुड़ा काम नहीं किया जा सकता है. मुन्नालाल गोयल को डर है कि जांच के बाद उनकी पोल खुल जाएगी. इसलिए वह जल्दबाजी में ऐसे काम कर रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक