रेणु अग्रवाल, धार। भारतीय जनता पार्टी की नई नवेली सरकार में कैबिनेट मंत्री बने नागर सिंह चौहान के धार पहुंचने पर बीजेपी कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर धार विधायक नीना वर्मा, जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, सांसद छतर सिंह दरबार सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हार फूल माला पहनाकर नागर का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारी यात्रा है। वह सरकारी यात्रा बनकर नहीं रहना चाहिए। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के एक बयान पर उन्होंने पलटवार भी किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, विभागों के बंटवारे पर लग सकती है मुहर
वही उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बिना विभाग के मंत्री के सवाल के जवाब में कहा कि जब सरकार चलाना होता है, तो सरकार बहुत गहन विचार विमर्श करती है। मुझे लगता है कि मंत्री तो बन गए हैं बहुत जल्दी मंत्रिमंडल में विभागों का विस्तार भी हो जाएगा। मंत्री नागर सिंह ने कहा मुझे मध्य प्रदेश का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, मैं केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे मंत्री बनाया गया है, उस आशा विश्वास पर में पूरी ईमानदारी से खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।
नागर सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के जितना डीजल-पेट्रोल दिल्ली से डलता है उतनी सरकार चलती है वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका डीजल और पेट्रोल कहां से आता है वह पहले बता दे। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार चल रही है। सिंघार जी को क्या तकलीफ हो रही है, ये हमारी पार्टी का विषय है, उनका विषय नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक