पीयूष जायसवाल, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के बाहर एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। माला बेचने वाली महिलाएं आपस में भिड़ गई। महिलाओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। यह देखकर दर्शन करने आए श्रद्धालु भी सहम गए। माहौल के शांत होने तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मामला महाकाल थाने के सामने का है। शुक्रवार सुबह 10 बजे उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर एक बार फिर मारपीट की गई। रुद्राक्ष और माला बेचने वाली महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते महिलाओं ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जमकर लात घुसे और चप्पल चले। वहीं आसपास के दुकानदारों और मंदिर के बाहर तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया।

नई सरकार, नया साल, नई टीम: MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, प्रमुख सचिव से लेकर DM-कमिश्नर-SP के होंगे तबादले, CM सचिवालय ने मांगी जानकारी

दुकानदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन माहौल के शांत होने तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। वहीं मारपीट होता देख क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। दर्शन करने आए श्रद्धालु भी सहम गए। आपको बता दें कि मंदिर के बाहर कई लोग गुमठियां लाकर बैठते है। जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आते रहती है। अब देखना होगा कि पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है।

महाकाल के दर पहुंचे अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा: भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, नंदीहाल से बाबा को सुनाया शिव तांडव स्त्रोत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus