लखनऊ. देशभर में इस समय पेपर लीक का मामला सुर्खियों में है. NEET और NET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में भी गड़बड़ियों के संकेत मिले हैं और सरकार जांच करा रही है. विपक्ष संसद में मोदी सरकार पर हमलावर है तो वहीं योगी सरकार भी एक सियासी चक्रव्यूह में फंसी हुई नजर आ रही है. यूपी में सियासी पेच की वजह बने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम राजभर का एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ है. अब इस मामले में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी फंसते नजर आ रहे हैं. खबर है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें तलब कर लिया है.

वायरल वीडियो में विधायक बेदीराम राजभर कथित तौर पर पेपर लीक की डील और पैसों के लेन-देन की बात रहे हैं. फिलहाल बेदीराम इसपर कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन सियासी फजीहत जमकर शुरू है. सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर भी खामोश हैं और सवाल पूछे जाने पर कह दे रहे हैं कि बेदीराम से पूछिए. लेकिन इस अनचाही परेशानी से भारतीय जनता पार्टी के तेवर तल्ख होता हुआ नजर आ रहा है. गुरुवार को राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.

बीजेपी ने राजभर को दिल्ली किया तलब

इधर, आज शुक्रवार सुभासपा मुखिया ओपी राजभर को अचानक दिल्ली पहुंच गए. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने ओपी राजभर को तलब किया है. सूत्रों का दावा है कि राजभर को बेदीराम वाले मामले में ही बुलाया गया है. इससे पहले ओपी राजभर ने गुरुवार को लोक भवन में सीएम योगी से भी मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि बेदी राम मामले को लेकर यूपी से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक सख्त नजर आ रहा है. इसी क्रम में अपने बेटे अरविंद राजभर के साथ ओपी राजभर दिल्ली पहुंचे हैं.

बेदीराम पर कुल 9 मुकदमे दर्ज

विधायक बेदीराम का नाम से पेपर लीक से जोड़ा जाना पहली बार नहीं है. बेदीराम का नाम पहले भी पेपर लीक में कई बार आ चुका है और उनके खिलाफ केस भी दर्ज हैं. बेदीराम के शपथपत्र के मुताबिक उनपर कुल 9 केस दर्ज हैं, जिसमें से 8 केस पेपर लीक को लेकर हैं. बेदीराम के खिलाफ राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी में केस दर्ज हैं. इन राज्यों में रेलवे और पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर बेदीराम पर आरोप हैं.

बेदीराम पर लग चुका है गैंगस्टर एक्ट

साल 2009 में जयपुर में एसओजी ने रेलवे भर्ती पेपर लीक के मामले में बेदीराम पर केस दर्ज किया. इसके बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग पेपर लीक के मामले में एसटीएफ भोपाल ने बेदीराम के खिलाफ केस दर्ज किया. भोपाल एसटीएफ ने बेदीराम के खिलाफ 2 केस दर्ज किए. साल 2006 में बेदीराम के ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है. तब रेलवे पेपर लीक करवाने के मामले में लखनऊ के कृष्ण नगर में बेदीराम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगा था.

बेदीराम दर्ज कई केस

साल 2008 में भी रेलवे पेपर लीक करवाने पर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में बेदीराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. फिर साल 2010 में पुलिस भर्ती पेपर लीक करवाने को लेकर जौनपुर में ही बेदीराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया. साल 2014 में भी पेपर लीक के ही मामले में बेदीराम के खिलाफ एक ओर केस दर्ज हुआ था. बेदीराम के खिलाफ 8 मामलों में चार्जशीट भी दर्ज हो चुकी है. बेदीराम के खिलाफ आरोप भी तय हो चुके हैं.

OP Rajbhar का भी वीडियो वायरल

गौरतलब है कि बेदीराम के वीडियो वायरल होने के बाद ओपी राजभर की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. बेदीराम के बाद राजभर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ”किसी विभाग में नौकरी चाहिए..आपके परिवार, भाई, बच्चे या बच्ची को नौकरी चाहिए तो फॉर्म भरने के बाद कॉल लेटर आ जाए तो हमें कॉल कर लेना. निश्चित है जुगाड़ तो बना ही देंगे.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m